गुरसहायगंज (कन्नौज)। कोतवाली क्षेत्र में दलालों की सांठगांठ से अपराधों को अंजाम देने वाले व अबैध कार्य करने वाले अब सुधर जाये। दलालों व अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। जनता को न्याय दिलाने के लिए कानून का पूरी तरह से पालन किया जायेगा।
यह बात मंगलवार को स्थानीय कोतवाली में पदभार ग्र्रहण करने के दौरान नव आगंतुक कोतवाल राजा दिनेश सिंह ने कही। उन्होने अधीनस्थों को कानून का पालन करने सहित दलालों से दूरी बनाने के निर्देश दिये। कहा कि सभी जिम्मेदार उपनिरीक्षक पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करें। अपराधी अपराध को छोड़कर अच्छाई का रास्ता अपना लें अन्यथा उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में देर नहीं की जायेगी। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यध्यक्ष अबधेश गुप्ता उर्फ राजू अन्ना, राजा खान, शिवम कुमार, मंसूर खान, फरहान खान आदि ने कोतवाल राजा दिनेश सिंह का फूलमालायें पहनाकर व बुके भेेंट कर स्वागत किया। जबकि कन्नौज कोतवाली के लिए रवाना हुए कोतवाल नागेन्द्र पाठक को भी यादगार विदाई दी गई। इस अवसर पर देवेंद्र भदोरिया, सुभाष कुमार, अभिलाष बाजपेई, बलजीत सिंह पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कानून के तहत पीड़ित को मिलेगा न्याय- राजा दिनेश सिंह