जीएसटी पंजीयन जागरूकता कैंप का आयोजन






 

कानपुर, वाणिज्यकर विभाग द्वारा द्वारा जीएसटी पंजीयन जागरुकता कैंप का आयोजन नवल किशोर एंड संस बिरहाना रोड पर आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए वाणिज्यकर विभाग खंड 02 के डिप्टी कमिश्नर बीके दीपंकर ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में व्यापारियों को जागरुक किया गया और जीएसटी में आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया गया। शिविर में व्यपारियों को निशुल्क जीएसटी में करवाने की सुधा दी गई आधार कार्ड, पेनकार्ड, मेल आईडी, दो फोटो, निवास प्रमाण पत्र देकर व्यापारियों निशुल्क जीएसटी पंजीयन शिविर का लाभ उठाया। वही व्यापारियों को बताया गया कि भविष्य में सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ मिलेगा जैसे की दुर्घटना बीमा योजना। छोटे व्यापारियों को भी इसी योजना से लाभ मिलेगा जो इस शिविर का लाभ उठाएंगे। मुख्य रूप से उपस्थित डिप्टी कमिश्नर बीके दीपंकर, असिस्टेंट कमिश्नर अनुराग बरोलिया, वाणिज्यकर अधिकारी नीता श्रीवास्तव, पंकज सिंह, समता, अरुण बाजपेई, सालिकराम यादव, संजय गुप्ता, पंकज मित्तल, राजकुमार गुप्ता, कमलेश गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।