हिंदी के पेपर से शुरु होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, बनाए गये 128 परीक्षा केन्द्र





- जनपद में बनाये गये 16 सेक्टर, एक लाख से अधिक परीक्षार्थी लेगें भाग

 

कानपुर । यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरु हो रही हैं और जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग व प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का पहला पेपर हिंदी का होगा और अधिकारियों ने गाइड लाइन जारी कर दी है। जनपद में कुल 128 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं और एक लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षाएं देंगे। आनलाइन मानीटरिंग के तहत पल-पल की खबर परीक्षा केन्द्रों की ली जाएगी। शिक्षा विभाग व प्रशासन हर हाल में पिछली बार की भांति इस बार भी यूपी बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन कराने को प्रयासरत है। 

मंगलवार से शुरु होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की ओर से जारी प्रवेश पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के लिए कक्षा-नौ और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए कक्षा-11 का रजिस्ट्रेशन कार्ड ले जाना अनिवार्य है। साथ ही, उन्हें यथासंभव आधार कार्ड या सरकार की ओर से जारी अन्य कोई पहचान पत्र अपने साथ लाने की हिदायत दी गई है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी ने अंतिम दौर में तैयारियां पुख्ता कर दी हैं। जिले में 7800 कक्ष निरीक्षक बोर्ड परीक्षा कराएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 128 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें तीन संवेदनशील हैं। जनपद को 16 सेक्टरों में बांटा गया है और पांच सचल दल की टीमें बराबर निरीक्षण करेंगी। कंट्रोल रुम से सभी परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी और जनपद में 107069 छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षाएं देंगे और मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा होगी। सुबह की पाली में आठ बजे से सवा बजे तक हाईस्कूल और दो बजे से सवा पांच बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी। मानव विज्ञान और आईटीईएस के साथ तीन मार्च से हाईस्कूल की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आज सभी 128 परीक्षा केंद्रों की निगरानी का परीक्षण किया गया है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि केंद्रों पर इंटरनेट और बिजली की व्यवस्था ठीक रखें। गड़बड़ी या लापरवाही हुई तो कार्रवाई होगी। इसी तरह केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सभी सुविधाएं बेहतर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक इस बात का ध्यान रखेंगे कि परीक्षाओं में विषय अध्यापकों की ड्यूटी किसी सूरत में नहीं लगेगी। बताया कि कंट्रोल रुम के नंबर 09411397780 पर परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जा सकती है। जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं जनपद में पूरी तरह से नकल विहीन करायी जाएंगी और सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 

 

परीक्षा केन्द्र पर यह होंगी प्रतिबंधित

माध्यमिक शिक्षा विभाग के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पर किसी प्रकार की अध्ययन सामग्री, मोबाइल, हेडफोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच, बैग तथा परीक्षा को प्रभावित करने वाले अन्य इलेक्ट्रानिक यंत्र लाना प्रतिबंधित है। हालांकि परीक्षार्थी आवश्यकतानुसार पारदर्शी ज्यामिति बॉक्स और पानी की बोतल अपने साथ परीक्षा कक्ष में ला सकते हैं। डीआईओएस ने कहा कि परीक्षा के दौरान अगर किसी छात्र को असुविधा होती है तो वह अपने कक्ष निरीक्षक से संपर्क करे।

 

इन चीजों का ख्याल रखें छात्र

पूर्व प्रवक्ता हरीराम कटियार ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि परीक्षा के दौरान छात्र सबसे अधिक तनाव में रहते हैं, क्योंकि इसी को जिंदगी की सफलता मान बैठते हैं। बताया कि परीक्षा को लेकर इन छोटी-छोटी चीजों पर छात्र अगर ध्यान दें तो बेहतर अंक लाये जा सकते हैं। कहा कि पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह आठ बजे से शुरू होगी, लेकिन छात्र कोशिश करें की परीक्षा केंद्र 7ः30 तक पहुंच जाएं। इसका फायदा ये होगा कि अपने परीक्षा कक्ष और सीट देखने का समय मिल जाएगा और केंद्र पर जल्दी पहुंचर रिवीजन भी कर सकते हैं। घर से निकलने से पहले एक बार चेक कर लें कि प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन कार्ड रखा है या नहीं। परीक्षा के दौरान 15 मिनट का समय उत्तरपुस्तिका को पढ़ने और त्रुटियों को सुधार और कॉपी को सही ढंग से बांधने के लिए रखें। जो प्रश्न आसानी से आ रहे हों उनको पहले हल करें।