गरीब किसानों के लिए भाकियू उपलब्ध करायेगी खून-राजेश चैहान


                  रक्तदान करते भाकियू के पदाधिकारी। 


फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रत्येक माह की भांति इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की। उन्होने शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग की ब्लड यूनिटी वैन में संगठन के सात पदाधिकारियों ने अपना-अपना रक्त दान किया।


रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन की यह पहल बेहद सराहनीय है। रक्तदान से किसी गरीब एवं लाचार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसलिए इस कार्य में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। उन्होने रक्तदान करने वालों की जमकर प्रशंसा की। तत्पश्चात भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। उन्होने कहा कि खून के अभाव में कभी-कभी गरीब किसान की मौत तक हो जाती थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए संगठन ने प्रत्येक माह रक्तदान करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत हर माह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन आईटीआई मैदान में किया गया। जिसमें सात पदाधिकारियों ने रक्त का दान किया। उन्होने कहा कि यह रक्त गरीब किसानों के काम आयेगा। रक्त के अभाव में अब किसी गरीब किसान की मौत भाकियू नही होने देगी। शिविर के अलावा भी यदि कभी किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ी तो संगठन पीछे नहीं रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, राजेन्द्र सिंह के अलावा रक्तदान करने वाले मलखान सिंह, अशोक, प्रदीप मिश्रा, पप्पू सिंह, अवनीश यादव, ज्ञान सिंह, रवि मौर्या शामिल रहे।