एमएचएम स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई

 

कानपुर, एम0एच0एम0पब्लिक स्कूल आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता कानपुर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे अतिथि के रूप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0महमूद रहमानी व हास्य कलाकार अन्नु अवस्थी ने भाग लिया।

वरिष्ठ अतिथि समाजसेवी हयात ज़फर हाशमी, श्याम बाबू गुप्ता, उज़मा सोलंकी अतिथि अरुण पुरी महाराज जी, शहर काजी मौलाना आलम रजा नूरी रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 महमूद रहमानी जी व समाजसेवी हयात ज़फर हाशमी जी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक अशफाक सिददीकी व इखलाक सिद्दीकी ने शाल व माला पहनाकर किया।विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में पापा की परी, गीता के उपदेश मंत्र,सेव वाटर, बेटी बचाओ आदि की सभी ने सराहना की अतिथियों ने समाज में बढता मोबाइल का इस्तेमाल पर कहा की अगर मोबाइल का सही प्रकार से प्रयोग किया जाए तो उसका प्रभाव बच्चों पर अच्छा पडता है माता-पिता जब भी बच्चों को मोबाइल दें उन पर नज़र रखें की बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल किस प्रकार कर रहे हैं।बच्चों के स्वास्थ्य व पढाई पर विशेष ध्यान दे।बालीवुड डांस देखकर श्रोतागण हंस हंस कर लोट पोट हो गये। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की प्रस्तुति पर लोगों ने खूब सराहना की कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के निदेशक इखलाक सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर जीतेन्द्र पाल, हाफिज़ अब्दुल कय्युम, तबा खातून, प्रगवा शाईस्ता प्रवीन, तान्या, विभासुं, जमीर खान, मोहम्मद ईशान आदि लोग रहे।