डीएम-एसपी ने मंगटा गांव पहुंच दोनो पक्षों में आपसी भाईचारा बनाये रखने का दिया संदेश


कानपुर देहात 18 फरवरी 2020
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बीते दिवस हुए मंगटा गांव में विवाद को लेकर आपसी भाईचारा बनाने हेतु लोगों के बीच पहुंच आपस में सामजस्य कायम करने हेतु दोनो पक्षों को समझाया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे विवाद करने से गांव का नाम बदनाम होता है कुछ अच्छे कार्य करे जिससे कि गांव का नाम रोशन हो तथा आपस में एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहे विवाद करने से आने वाली पीडी में वहमनुष्यता का भाव बना रहता है तथा आपस में मिलजुल कर रहे तथा नेक कार्य करे जिससे गांव का नाम रोशन हो तथा जो लोग आपस में भडकाने का कार्य करते है  उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी तथा जो घायल पीडित है उनको राहत दिया जा रहा है और जो लोग अभी छूट गये है उन्हें भी राहत दिया जायेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि समाज में जो ऐसे व्यक्ति होते है जो अफवाहों को फैलाने का कार्य करते है। ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करके कडी से कडी सजा दी जायेगी तथा जो लोग दोषी नही उन पर कोई कार्यवाही नही की जायेगी। तथा आपस में भाईचारा के साथ रहे तथा एक दूसरे में सामंजस्य कायम बनाये रखे। इस मौके पर मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।  इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, उप जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर आदि अधिकारी व पुलिस फोर्स आदि उपस्थित रहे।