दवाई बेचने की प्रतियोगिता में भिड़े दो मेडिकल स्टोर संचालक, चले लाठी डंडे

- सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना

कानपुर । कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के पास मरीज को दवाई बेचने की प्रतियोगिता में दो मेडिकल स्टोर मालिक आपस में भिड़ गये। दोनों के बीच जमकर मारीपट हुई और लाठी डण्डे भी चले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आयी और जानकारी पर पहुंचे व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने कार्रवाई की बात कही। जिसके बाद आशीष मेडिकल स्टोर मालिक की ओर से साईं मेडिकल स्टोर मालिक पर मुकदमा दर्ज हो सका। हालांकि इस दौरान दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। सबसे ताजुब्ब की बात यह है कि मारपीट करने वाला साईं मेडिकल स्टोर का मालिक थाने का टॉप टेन अपराधी है और उसकी थाने में फोटो भी लगी है। इसके बावजूद पुलिस मुकदमा लिखने में टालमटोल रवैया अपनाती रही।  

रावतपुर स्थित लक्ष्मी पति सिंहानिया हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) के मरीजों को दवाईयां बेचने के लिए मेडिकल स्टोरों में इस कदर कम्पटीशन चल रहा है कि लाठी डंडे चलाने की नौबत आ रही है। गुरुवार को कार्डियोलॉजी हास्पिटल के पास आशीष मेडिकल स्टोर पर कुछ गुंडो ने इस कदर लाठी डंडे चलाए व मारपीट की कि सरेआम कानून की धज्जियां उड़ गई। गुंडों की ये सारी गुंडई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस अब मामले की जांच करने में जुट गई है। आशीष का आरोप है की साईं मेडिकल स्टोर का मालिक जिंतेंद्र लोई इलाके का टापटेन गुंडा है। वह मेरे मेडिकल स्टोर पर आने वाले मरीजों को धमका कर अपने यहां दवाइयां खरीदने को धमका रहा था। हमने इसको रोका तो वह अपने गुंडों के साथ मारपीट करने आ गया। इसके बाद उसने जमकर लाठी डंडे चलाये, मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ व मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले आयी पर कार्रवाई के नाम पर इधर-उधर करती रही। इसी बीच सूचना पर व्यापार मंडल के दर्जनों व्यापारी स्वरुप नगर थाने पंहुच गए। व्यापारियों का दबाव बढ़ता देखकर पुलिस ने तुरंत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उधर गिरफ्तार किये गए जिंतेंद्र के परिजनों का आरोप है कि आशीष के लोगों ने खुद हमारे भाई के यहां कई बार मारपीट की है। पुलिस अब एफआईआर लिखकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाहियां की जायेगी। इसमें हैरानी इस बात की है कि मारपीट करने वाला जितेंद्र इलाके के थाने का टापटेन अपराधी है उसका थाने के अपराधी बोर्ड में नाम और फोटो है। इसके वावजूद वह गुंडई कर रहा है। सीओ श्याम रजक ने बताया कि दो मेडिकल स्टोरों में दवाइयां बेचने को लेकर कम्पटीशन हुआ था, जिसको लेकर मार पीट हुई है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।