उन्नाव 25 फरवरी। बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम मऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में धूम धाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया ।इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है ।कल इन्ही बच्चों के हाथ मे देश की बाग डोर होगी ।उपजिलाधिकारी ने कहा बच्चों का सर्वांगीण विकास करने से ही स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।नन्हे मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाई । ग्राम प्रधान अफसाना ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कटियार ने दीप प्रज्वलित कर छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक, प्रहसन व अंत्याक्षरी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रधानपति फहीमुद्दीन , अर्पणा , कलीम व रितेश शिक्षकों के अलावा अभिभावगण मौजूद रहे ।