बांगरमऊ में बाल विकास पुष्टाहार  पर गोष्ठी का आयोजन 



आंगनवाड़ी  कार्यकत्रियां समाज से कुपोषण समाप्त करने का अभियान चलायें - अक्षत वर्मा 

 

 

उन्नाव 28 फरवरी । बांगरमऊ  ब्लॉक कार्यालय सभागार में आज बाल विकास एवं पोषाहार विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होंगे। इसलिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां समाज से कुपोषण समाप्त करने का अभियान चलाएं।

प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आयोजित गोष्ठी में उप जिलाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि जब नीव कमजोर होगी, तो भवन पुख्ता और मजबूत बन पाना संभव ही नहीं है। यही स्थिति बच्चों के मामले में भी है। यदि नौनिहाल बच्चे को प्रारंभ से ही पोषक आहार दिया जाए, तो उनके शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक तीनों विकसित होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वे पुष्टाहार के जरिए अच्छा खासा पुण्य भी कमा रही हैं। उन्होंने गोष्ठी में उपस्थित कार्यकत्रियों से सरकार द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करने की अपील की। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कार्यकत्रियों को आश्वासन दिया कि जहां आंगनवाड़ी केंद्र भवन नहीं बने हैं, ऐसे केंद्रों के प्रस्ताव जल्द शासन को भेजे जाएंगे। गोष्ठी में बाल विकास परियोजना विभाग के सौजन्य से आंगनवाडी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं द्वारा पुष्टाहार का स्टाल भी लगाया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी श्री वर्मा तथा खंड विकास अधिकारी श्री सिंह सहित सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ब्लॉक कर्मियों ने पुष्टाहार से निर्मित पापड़, हलुआ, नमकीन पूरी, मालपुआ, लड्डू व बर्फी आदि का स्वाद चखा और कार्यकत्रियों की जमकर तारीफ की। गोष्ठी में एडीओ पंचायत बेचेलाल, सीडीपीओ प्रभारी मधु देवी व संतोष कुमारी यादव, सुपरवाइजर सुधा देवी , संतोष सिंह व स्नेहलता आदि के अलावा रोहित सिंह, महिपाल, मनोज कुमार, आशीष कुमार, देवेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, वेद प्रकाश अग्निहोत्री, सुभाष व रवीना तथा ज्योत्सना आदि ग्राम पंचायत अधिकारी शामिल हुए।