कानपुर, समाजवादी पार्टी सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में नगर आयुक्त के साथ सीसामऊ विधानसभा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक इरफान सोलंकी ने नगर आयुक्त के साथ जनाजे वाली मस्जिद का सुंदरीकरण जिसका अखिलेश सरकार में बजट पास हो गया था लेकिन ठेकेदार की मौत हो जाने के कारण कार्य स्थगित हो गया योगी सरकार में बजट रोक दिया गया था जिस रुके हुए कार्य को पुन: चालू कराने के लिए निरीक्षण किया जल्द ही सुंदरीकरण का कार्य चालू किया जाएगा जीआईसी में ऑडिटोरियम मैं रुके हुए काम को चालू कराया जाएगा कासताना रोड से बकर मंडी चौराहे तक राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है रोडो को साफ सुथरा किया जाएगा, लुधोरा स्थित हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण सीसी रोड एवं टीन-शर्ट लाइटिंग का कार्य किया जाएगा व स्कूल की दीवार विधायक निधि से बनाई गई थी जिसके गिर जाने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खंडित दीवार को पुनः निर्माण किया जाएगा करोड़ीमल पार्क में सुंदरीकरण किया जाए एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए बजरिया स्थित कूड़े खाने एवं चौराहे का सुंदरीकरण किया जाएगा, हरिजन बस्ती ग्वालटोली कम्युनिटी सेंटर विधायक निधि से बनाए जाएंगे जिसमें विधायक अपनी निधि 10 से 15 लाख रुपए बजट देंगे बाकी का धन नगर निगम द्वारा लगाया जाएगा कम्युनिटी सेंटर में बाल्मीकि समाज की बेटियों की शादी की जाएगी नगर आयुक्त को सीसामऊ नाले पर गंदगी दिखाई एवं साफ-सफाई की बात कही।
निरीक्षण के दौरान विधायक इरफान सोलंकी, पार्षद भोलू पार्षद लियाकत मोहम्मद अहमद सैयद शादाब अली ,नीतू खुराना, सुनील बाल्मीकि सोनू वाल्मीकि मोहम्मद अजहर लकड़ी शोएब खान वसीम इदरीसी , सलीम अंसारी मुन्ना अंसारी राजकुमार वर्मा गुलाब वर्मा इंद्र वर्मा राजीव, नसीर सिद्दीक मियां, आदि लोग मौजूद रहे।