कानपुर,समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े संदस्यों ने व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में केशवपुरम मसवानपुर की टूटी गढ्ढेदार सड़कों पर बैठकर गीत गाया और थाली,डमरू,मंजीरा बजाते हुए प्रशासन की संवेदनहीनता का विरोध किया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मस्वानपुर की सड़क तो गढ्ढों और जर्जर हालत की वजह से चांद की सतह जैसी हो गई है इसलिए *आओ तुम्हे चांद पर ले जाऊं* गीत भी गाया ताकि प्रशासन जगे और इस यातना से आम जनता को सड़क बनवाकर नगरनिगम व पीडब्ल्यूडी मुक्ति दे।लगता है यूपी सरकार कानपुर में ही चांद के मज़े की कोई योजना चला रही है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री के 30 नवम्बर 2019 तक यूपी को गढ्ढामुक्त बनाने के आदेश को प्रशासन ने अनसुना कर दिया है। ।कानपुर सबसे ज़्यादा टैक्स देता है और सबसे ज़्यादा गढ्ढेदार टूटी सड़कें कानपुर को ही मिली हैं।मसवानपुर,विजय नगर,कल्याणपुर,केशवपुरम क्षेत्र के लाखों व्यापारी,युवा,बच्चे,मज़दूर व किसान इन गढ्ढेदार टूटी सड़कों की वजह से त्राहि त्राहि कर रहे हैं। प्रशासन के सभी मुख्य अधिकारियों को इन सड़कों से गुज़र कर खुद भी जनता के दुखदर्द का अनुभव करना चाहिए।अभिमन्यु गुप्ता ने आगे कहा की आए दिन लोगों के चोट खाने की खबर या वाहन टूटने की खबर आती है।1 किलोमीटर भी आप बिना गढ्ढे के नहीं चल सकते।व्यापार करना ,दुकान चलाना, ग्राहक को आमंत्रित करना,परिवार को कहीं भेजना,नौकरी के लिए जाना या कोई काम करना इन सड़कों पर नामुमकिन हो चुका है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अगर 31 जनवरी से पहले इस सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी नगर आयुक्त को विरोध स्वरूप विशेष भेंट देंगे।हरिओम शर्मा ने कहा जनता इन सड़कों की वजह से खून के आंसू रोने को मजबूर है।अभिमन्यु गुप्ता,हरीओम शर्मा,विनय कुमार,शेषनाथ यादव, गौरव बकसारिया,मनोज चौरसिया,अमित तिवारी,करण साहनी,राम यादव गुड्डू,पुरुषोत्तम यादव, पूर्व पार्षद शानू सिद्दीकी ,शहंशाह, मनीष कुमार ,निपेंद्र यादव, रिंकू सक्सेना, लइक खान ,सलमान, श्रीराम ,मुन्ना, अमित आदि थे।
समाजवादियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन