वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में विराट कैंडल प्रदर्शन एवं बलात्कारियों का पुतला दहन

कानपुर । वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में भारत माता मंदिर , घंटाघर , कानपुर में हैदराबाद में हुए लोमहर्षक बलात्कार एवं हत्या कांड के विरोध में बड़ी संख्या में कानपुर नगर के वासियों द्वारा विराट कैंडल प्रदर्शन एवं बलात्कारियों का पुतला दहन किया गया ।  इस अवसर पर महा संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि  हर बार यह पाया जाता है कि ऐसी घटना पर कुछ दिन तक तो सड़क पर आंदोलन होते हैं उसके बाद सब शांत हो जाता है और सब अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं । हर महीने 2 महीने में कोई ना कोई ऐसी घटना होती है जिससे कि पूरा राष्ट्र और मानवता शर्मसार हो जाती है ।लेकिन अब यह खामोशी  हम सबके लिए  बेहद पीड़ादायक  और शर्मनाक होती जा रही है । 

 वैश्य महासंगठन ने अब कमर कस ली है कि वह अपनी आवाज  संसद भवन में  बैठे  नीति नियंता ओं  तक पहुंचाएगी  और अपेक्षा करेगी  कि अब  बलात्कार  और बलात्कारी के खिलाफ  बेहद सख्त  कठोर  कानून बने जिससे कि अब कोई भी व्यक्ति किसी भी बेटी की तरफ नजर उठाने से पहले सौ बार सोचे । उस कानून में  सामाजिक बहिष्कार ,आरोपी की संपत्ति जब्ती  एवं  मृत्युदंड  की सजा  अवश्यंभावी  समाहित हो । साथ ही साथ  यह भी जोरदार मांग उठाई  की  पुलिस व्यवस्था  को और ज्यादा  तकनीकी रूप से  विकसित किया जाए  और महिला पुलिसकर्मियों की संख्या  ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जाए ।

 

इस कार्यक्रम में नगर के समस्त राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित थे ।

वक्ताओं ने कहा कि देश की संसद में नया कानून बनना चाहिए जिसमें 3 माह के अंदर कोर्ट पूरी सुनवाई खत्म करे और फांसी की सजा 6 माह के अंदर दे दी जाए। अपील के मौके कम से कम दिए जाएं और  सजा सार्वजनिक रूप से देने का भी प्रावधान किया जाए । 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की बलात्कार की समस्या राजनैतिक नहीं है । यह समस्या समाजिक है और हर उस  परिवार से जुड़ी  है जिसके घर मे बेटी है । आज हर कोई अपनी बेटी को बाहर भेजने से डरता है । एक तरफ पूरे भारत और विश्व मे नारी सहभागिता और समानता की बातें हो रही हैं और दूसरी तरफ विश्व के सबसे  बड़े जनतंत्र में नारी ही सुरक्षित नहीं है । आज भारत विश्व में नारी सुरक्षा के मामले में सबसे पिछड़ा देश है । ताज्जुब इस बात का है की संसद में 70 महिला सांसद होते हुए भी बलात्कार के कानून के बारे में कोई कुछ नहीं बोलता ।

लेकिन अब अन्य वक्ताओं ने कहा कि हैवानियत की सारी सीमाएं पार हो गई है । जिस तरह से बलात्कार करके  लड़की को जला दिया गया उससे प्रतीत होता है की इन दरिंदों में कानून का भय और लोक लाज समाप्त हो गयी है ।

वहां उपस्थित जनसैलाब ने  बलात्कारियों को फौरन फांसी पर लटकाने के गगनभेदी  नारे लगाये ।

 

महासंगठन ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया जिसके मुख्य विषय निम्नलिखित हैं 

 बेटियों की सुरक्षा के निदान सुझाव

1-  बलात्कार के मुकदमों में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना एवं अदालत स्वयं में इतनी सक्षम हो कि अपील इत्यादि के लिए सुनवाई के लिए कहो और ना जाना पड़े । इस अदालत में सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जजों की ही नियुक्ति हो ।

2-  तत्काल प्रभाव से लोकसभा बलात्कार के मुजरिमों को मृत्यु दंड देने का कानून पास करें एवं त्वरित रूप से राज्यसभा एवं राष्ट्रपति भी यह प्रस्ताव कानून पारित करें । इन अपराधियों को राष्ट्रपति द्वारा क्षमादान की गुंजाइश हमेशा के लिए समाप्त कर दी जाए एवं इनके डेथ वारंट पर त्वरित कार्रवाई हो । सालों तक मुकदमे चलने की वजह से पीड़ित पक्ष ज्यादातर मुकदमे  वापस ले लेते हैं । अगर कार्यवाही त्वरित होगी जैसा कि अन्य देशों में  होता है तो फिर कानून का भय बनेगा और लोग ऐसे जघन्य अपराध करने से डरेंगे ।

3- तत्काल प्रधानमंत्री जी को ऑर्डिनेन्स फ़ैक्टरी के वैज्ञानिकों को निर्देश देकर कन्याओं के लिए बेहद हल्की , इस्तेमाल में आसान और कम बोर की रिवोल्वर विकसित करवानी चाहिए । हथियार इतना घातक हो की कम से कम लड़कियाँ किसी को घायल करके स्वयं को बचा सकें । ये हथियार बेहद कम मूल्य  पर उपलब्ध हों ओर ग़रीब लड़कियों को मुफ़्त में दिए जाएँ । इन पर लाइसेन्स की अनिवार्यता भी न हो ।

4 - मोबाइल में एक ऐसा सहायता नम्बर हो जिसमें की अगर कोई कन्या आपात काल में केवल एक मिस्ड काल कर दे तो पुलिस उस मोबाइल की लोकेशन से उस लड़की की सहायता के लिए पहुँच जाए । 

5- रेप आरोपियों और उनके परिवार का सामाजिक  बहिष्कार भी हो जिससे कि सबमे ऐसे कृत्य के लिए भय बना रहे ।

6- रेप आरोपियों की समस्त सम्पत्ति इत्यादि का तत्काल अधिग्रहण किया जाए और उनके आय के समस्य साधन ज़ब्त किए जाए । इस बार जनता खामोश नहीं बैठेगी ।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन गुप्ता ,अभिमन्यु गुप्ता , संजय बिस्वारी,  अरविंद गुप्ता , जितेंद्र जयसवाल ,  मुकुल साहू आदि उपस्थित थे । माथुर वैश्य समाज से श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता , विजय गुप्ता , माथुर वैश्य युवा अध्यक्ष गौरव गुप्ता , जीतू गुप्ता ,अनिल गुप्ता , इंदु गुप्ता , शुभम जयसवाल , हिन्दू मुस्लिम संगठन के महामंत्री इमरान शेख , अतहर नईम आदि बहु संख्या में लोगों ने रोष प्रकट किया ।