तीन दिवसीय तनिष्क प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ


प्रदर्शनी में  आभूषणो की खरीददारी करते लोग। 


फतेहपुर। सोने-चांदी के आभूषणों के लिये विश्वविख्यात टाइटन कम्पनी के ब्रांड तनिष्क की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन शहर के वर्मा चैराहा स्थित एक होटल में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे व कम्पनी के शीर्ष अधिकारी हेमेंद्र शर्मा, परमजीज सिंह, प्रमोद तिवारी व चंदन पारिख द्वारा दीप प्रज्ज्वलित प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। प्रदर्शनी को लेकर कंपनी के अधिकरियों ने बताया की तनिष्क ब्रांड विश्व मे जानी मानी कंपनी है और आभूषणों के मामलों में महिलाओ की पहली पसन्द है। प्रदर्शनी में डायमंड प्लेटिनम समेत अन्य रंगीन नगों से निर्मित इयारिंग्स, चूड़ियां, समेत आदि आभूषणों की बिक्री सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक कि जायगी। साथ ही बताया कि प्रदर्शनी में सोने एवं हीरो के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर 5 व 10 प्रतिशत की आकर्षक छूट दी जा रही है। इस मौके पर समाजसेवी मो0 रिजवान उर्फ शानू, आशुतोष रस्तोगी, शीनू सिंह, जैद अहमद, रूमी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।