सूर्य ग्रहण के बाद की गई पूजा अर्चना


कानपुर। पूज्य संत श्री नेपाली बाबा के 43 मी पूर्ण तिथि के अवसर पर श्याम गंगा तट श्री सिद्धनाथ धाम दुतीय काशी में आयोजित गंगा महोत्सव के अवसर पर सूर्य ग्रहण के पश्चात गंगा जी के तट पर स्नान करके पूजा अर्चना कर 1100 मीटर चुनरी माँ गंगा मैया को अर्पित की गई एवं  बाल योगी अरुण चेतन्य पुरी महराज के जन्मदिन दिवस पर भारतीय जन सेना के पश्चिम जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने साल देकर सम्मान किया  महाराज बाल योगी अरुण पुरी  को और पुरी टीम के साथ मंच पर उपस्थित रहें। इस मौके पर बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी, पनकी मन्दिर महंत श्री कृष्णा दास, महंत जनार्दन दास, चन्द्रेश सिंह, जिला अध्यक्ष जन सेना श्याम शुक्ला, तुषार पांडेय, अमित श्रीवास्तव, कौशलेंद्र पांडेय, सुमित मिश्रा, आलोक मिश्रा, उमेश भार्गव, मनोज सेंगर गोल्ड मेन आदि लोग उपस्थित रहे।