सर्दी से बचाव में बढ़ चढ़ कर लोगो को सहयोग करे समाज के लोग 


 

कानपुर।  नव प्रशिक्षण  सेवा संस्थान द्वारा शीत लहर से बचाव हेतु चटाई मोहाल,एक्सप्रेस रो ड तथा रोटी गोदाम क्षेत  में सर्दी से कंपते  लोगो को चन्हित कर संस्था के कार्यालय चटाई मोहाल में  कंबल का वितरण लखन शुक्ला संस्था के अध्यक्ष ,हरीश तिवार सचिव  ,प्रवीण झा कोषाध्यक्ष ने वितरित किया। लखन शुक्ला ने बताया कोल्ड स्ट्रोक के लक्षण-बोली में लड़खड़ाहट, शरीर के एक तरफ के हिस्से में  कमजोरी आधे चेहरे, एक तरफ के हाथ-पैर में कमजोरी, एक तरफ का हाथ-पैर काम न करना, सिर में भीषण दर्द,उल्टी और चक्कर आना, भ्रम की स्थिति होना,सांस लेने में तकलीफ, ब्रेन में अधिक ब्लीडिंग से बेहोश

क्या करे -बिस्तर छोडऩे के बाद थोड़ा व्यायाम अवश्य करें, कमरे से बाहर निकलें तो अच्छी तरह गर्म कपड़े पहनें, हार्ट और बीपी के मरीज सुबह एकदम से ठंड में बाहर न निकलें,घर से बाहर निकलें तो सिर, हाथ-पैर अच्छी तरह ढंक कर रखें यदि किसी को कोल्ड स्ट्रोक के कारण श्वास लेने में परेशानी होती है सीने में दर्द है।लखन शुक्ला ने समाज के लोगो से आवाहन किया अपने न उपयोग के मजबूत साफ गर्म कपड़े लोगो में बांटे।