सपा विधायक सहित सपाइयों ने उन्नाव मामले को लेकर मुख्यमंत्री का किया विरोध

- पुलिस ने सपाइयों को हिरासत में लेकर ले गयी पुलिस लाइन
- विधायक से पुलिस की हुई नोकझोक, विधायक ने कहा कि दबाई जा रही आवाज


कानपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर शहर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपा विधायक ने विरोध दर्ज कराया। मुख्यमंत्री को काले गुब्बारे दिखाने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने नवाबगंज में रोक लिया और हिरासत में लेकर पुलिस लाइन चली गयी। इस दौरान विधायक और सपाइयों में पुलिस से तीखी नोकझोक भी हुई। विधायक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और सरकार जनता की आवाज सुनने को तैयार नहीं है। कहा हम लोग उन्नाव मामले को लेकर नींद में सोई सरकार को जगाने आये थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 दिसम्बर को कानपुर आ रहे हैं और उनके साथ गंगा से जुड़े पांच प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे। कानपुर में प्रधानमंत्री का बड़ा कार्यक्रम होने के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आज शहर आकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और नगर अध्यक्ष मोइन खान की अगुवाई में सपाइयों ने मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचे। सपाई जब काले गुब्बारे लेकर मुख्यमंत्री की ओर बढ़ रहे थे तो पुलिस ने नवाबगंज के रैना मार्केट के पास रोक लिया। जिसके बाद पुलिस और सपाइयों में काफी देर तक नोकझोक होती रही और अन्ततः पुलिस के आगे एक न चली। पुलिस ने विरोध कर रहे सभी सपाइयों को व विधायक को हिरासत में लेकर बस में भर ली और पुलिस लाइन लेकर चली गयी। विधायक का कहना है कि योगी सरकार के राज में प्रदेश में जबरदस्त अपराध बढ़ा हुआ है और महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रदेश सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और इसी के चलते विपक्ष की जो जनता की आवाज होती है उसे सुनने को तैयार नहीं है। 
विधायक ने कहा कि उन्नाव में युवती के साथ गैंगरेप होता है और उसे जिंदा जला दिया जाता है। जिससे साफ होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। नगर अध्यक्ष ने कहा कि सपा अब चुप रहने वाली नहीं है और सड़क पर आंदोलन कर नींद पर सोई योगी सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। इस दौरान चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, संजय सिंह, आकाश यादव, कुतुबुद्दीन मंसूरी, अंबर त्रिवेदी, हाजी जिया, पार्षद अभिषेक मोनू गुप्ता, अमित मेहरोत्रा बबलू, उमर शरीफ आदि लोग मौजूद रहें।
डेंगू को लेकर भी सपाइयों ने काटा हंगामा
सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा कि कानपुर प्रदूषण के मामले में नंबर वन है और यहां पर डेंगू अपने चरम पर है। जिससे रोजाना दर्जनों लोगों की मौत हो रही हैं और स्वास्थ्य महकमा नींद से जाग नहीं रहा है। शहर में बढ़ते डेंगू के मरीजों को लेकर भी सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया।