प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा : दो मंत्रियों ने अटल घाट पर तैयारियों का लिया जायजा
- साफ-सफाई के साथ गंगा के जलस्तर में न आये कमी

- गंगा बैराज पर हो बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था, आकर्षण का केन्द्र बने गंगा बैराज

कानपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित 14 दिसम्बर के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है। प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने मंगलवार को कानपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जल संसाधन मंत्री ने साफ कहा कि गंगा के जलस्तर में कमी नहीं आनी चाहिये साथ ही साफ-सफाई भी रहनी चाहिये। वहीं नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि शहर में कूड़े के ढेर मिलने पर कार्रवाई को तैयार रहें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसम्बर को कानपुर आ सकते हैं और प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियां तेज कर दी है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री डा. महेन्द्र सिंह और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने तैयारियों का जायजा लिया। दोनों मंत्रियों ने नगर विकास के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गंगा बैराज का निरीक्षण किया। इसके पहले उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। दोनों मंत्रियों ने गंगा का जलस्तर सही रखने के साथ ही साफ-सफाई पर जोर दिया। सिंचाई एवं जलसंसाधन मंत्री महेंद्र सिंह ने गंगा के जलस्तर को लगातार मेनटेन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया कि नरोरा से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 13 तक गंगा में पर्याप्त जलस्तर होना चाहिए। आपको बता दें कि कानपुर दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी अटल घाट से बोट पर सवार होकर सीसामऊ नाले को देखने जा सकते हैं।
गंगा बैराज पर हो आकर्षण लाइटिंग
सिंचाई एवं जलसंसाधन मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने कहा कि गंगा बैराज को आकर्षक तरीके से सजाया जाये। इसके साथ ही जल्दबाजी में कोई कार्य न किया जाये जिससे उसकी गुणवत्ता में खराबी आ सके। मंत्री ने कहा कि जो भी काम होना चाहिए, वह स्थाई होना चाहिए, जिससे कि प्रधानमंत्री के जाने के बाद भी जब लोग यहां आए, तो उन्हें गंगा की निर्मलता की तरह सुकून का एहसास हो। उन्होंने बैराज पर आकर्षक लाइटिंग लगाने के निर्देश दिए हैं, जिससे शाम के समय यहां का नजारा भव्य लगे और शहरवासी यहां पर अपने आप खिंचे चले आयें।
गंगा की महत्ता पर बनेगी दोनों तटों पर पेंटिंग
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि गंगा बैराज के आस-पास जो भी पेड़ हो उनकी सफाई करायी जाये। गंगा परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा गंगा के दोनों तटों पर पेटिंग बनाई जाएगी। यह पेटिंग कानपुर के साथ गंगा की महत्ता को प्रदर्शित करेगी। इसके साथ ही गंगा में तैरकर आ रही जलकुंभी पर सिंचाई एवं जलसंसाधन मंत्री महेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसरों से कहा कि किसी भी सूरत में गंगा में जलकुंभी नहीं आनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सीएसए में हेलीपैड बन सकता है। इसके अलावा वहां पर सेफ हाउस भी बनाया गया है।
सतरंगी रोशनी से जगमाएगा गंगा बैराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री जब कानपुर में होंगे तो केवल गंगा अपनी पूरी रवानी के साथ बहेंगी बल्कि सतरंगी रोशनी से बैराज भी जगमाएगा। गंगा के दोनों तटों पर इसकी महत्ता को प्रदर्शित करती पेंटिंग भी यहां के आकर्षण को और चार चांद लगाएगी।