प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा : गंगा को अविरल बनाने के लिए मास्टर प्लान पर होगा मंथन
कानपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कानुपर दौरे पर आ रहे हैं और यहां पर गंगा को अविरल बनाने के लिए मास्टर प्लान पर मंथन करेंगे। जिस समय गंगा पर मंथन होगा उस समय गंगा प्रवाहित क्षेत्र के पांच प्रदेशों के मुख्यमंत्री और 10 कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही नमामि गंगे से जुड़े अधिकारी भी गंगा को अविरल बनाने के लिए आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री की कोशिश होगी कि इस बैठक में यह तय किया जाए कि हर हाल में गंगा का पानी आचमन लायक बनाना है।
गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए 1969 में गंगा एक्सन प्लान बनाया गया था पर गंगा की हालत में कभी सुधार नहीं हो सका। जिसके चलते नरेन्द्र मोदी जब 2014 में वाराणसी से चुनाव लड़ रहे थे तभी कहा था कि मां गंगा ने बुलाया है। जिसका संदेश साफ था कि अगर नरेन्द्र मोदी सत्ता में आते हैं तो मोक्षदायिनी गंगा के दिन बहुरेंगे। हुआ भी यही और सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमामि गंगे नाम से योजना शुरु कर बड़ी राशि भी आवंटित की थी। इसके साथ ही पहली बार गंगा के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया और गंगा पर आंदोलन करने वाली वरिष्ठ नेत्री उमा भारती को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके बाद यह मंत्रालय अनुभवी मंत्री नितिन गड़करी को सौंपी गयी पर प्रधानमंत्री जिस तरह से चाहते थे कि गंगा पर काम हो उस तरह काम नहीं हो सका। इसी के चलते अब प्रधानमंत्री ने तय किया कि जमीनी हकीकत जानने के लिए खुद आगे आना होगा और शनिवार को कानपुर में गंगा प्रवाहित क्षेत्र से जुड़े पांच प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और 10 कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।

सीएसए में होगी बैठक
गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए मास्टर प्लान पर बैठक करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में बैठक करेंगे। यहां पर 10 कैबिनेट मंत्रियों के साथ नमामि गंगे से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी।

देश में जाएगा बड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस तरह से पहली बार कानपुर में गंगा की अविरलता को लेकर बैठक करने जा रहे हैं। उससे साफ है कि इसका संदेश देश में बड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री यहीं पर गंगा प्रवाहित क्षेत्रों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर आगामी योजनाओं के विषय में मंथन करेगें। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जो भी कार्य योजना बने उसका समय से हर हाल में क्रियान्वयन किया जाये। जानकारों का कहना है कि अभी तक गंगा को लेकर प्रधानमंत्री सिर्फ पीएमओ से योजना बनाते थे, लेकिन अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि खुद प्रधानमंत्री गंगा को लेकर जमीनी हकीकत के साथ ही अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करने जा रहे हैं।

प्रशासन की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीएसए में जहां बैठक करेंगे तो वहीं अटल घाट से लेकर सीसामऊ नाले का निरीक्षण कर गंगा की अविरलता को देखेगें। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि सीएसए से लेकर सीसामऊ नाले तक हर बिन्दुओं पर तैयारी कर ली गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। जनपद के साथ जोन की भी पुलिस ड्यूटी में लगायी गयी है। वहीं आईआईटी कानपुर के स्पेशल एरियल बैलून मंगाया गया है, जिसकी मदद से नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का एरियल सर्विलांस रहेगा। जिसकी रेडियस 5 किलोमीटर की है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा, कई गाड़ी पीएसी, आर्मी की स्पेशल फोर्स और नौसेना की टीम को मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगाई गई है।

चार घंटे दस मिनट शहर में रुकेगें प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा की बैठक में शनिवार को शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ  यूपी, उत्तराखंड समेत बिहार के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल होंग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर शहर में 4:10 घंटे रहेंगे, सुबह 10ः25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगे, प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर 10ः50 पर सीएसए विश्वविद्यालय के हैलीपेड पर उतरेगा। 11 से 1ः55 तक नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा की कॉउंसिल बैठक में शामिल होंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री अटल घाट से गंगा का निरीक्षण भी कर सकते हैं। हालांकि निरीक्षण मौसम के अनुरुप होगा। इसके बाद दोपहर 2ः05 पर सीएसए के हेलीपैड पर जाएंगे और 2ः30 बजे वापस चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगे। 2ः35 पर प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा थल से लेकर जल-नभ तक रहेगा।