पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित


कानपुर नगर। राष्ट्रीय लोक दल एवं चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के117 वे जन्मदिवस दिवस सप्ताह के अंतर्गत प्रतिमा स्थल रामादेवी एवं घंटाघर चौराहे पर विधि विधान से हवन एवं पुष्पांजलि कर संगोष्ठी कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर मनाया गया। साथ ही साथ गंगा बैराज में स्थित प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि चौधरी चरण सिंह खादी एवं ग्रामोद्योग के पक्षधर थे। यह कहते हैं कि आज देश में बेरोजगारी की भारी समस्या की दृष्टि से चौधरी चरण सिंह ने लघु कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन देने की नीति पर बल दिया था ।ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके ।साथ ही साथ उन्होंने कृषि और किसान की हालत सुधार की  भी हिमायत करते थे। वह कहते थे कि जब तक किसानों की कृषि में आय नहीं बढ़ेगी तब तक औद्योगिक उत्पादन की खपत संभव नहीं है। चौधरी साहब की प्रासंगिक क्षमता असीमित थी ।चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को जोत बही दिलवाई जिससे उनके भूमि संबंधित रिकार्डो में गड़बड़ी ना हो सके। नहर की पटरी पर ग्रामीणों के चलने के रोकको ब्रिटिश कालीन कानून को समाप्त कराया  ।चौधरी साहब देश में गरीबों व किसानों के रहनुमा रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएलडी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने की ।कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद उस्मान ,सुरेश गुप्ता, हर प्रकाश अग्निहोत्री, सैयद हाजी फजल महमूद, प्रदीप यादव, राम सिंह राजपूत शाकिर अली उस्मानी आदि उपस्थित रहे।