कानपुर, कानपुर पास्टर देश की विशेष वार्षिक आमसभा न्यू इंडिया चर्चा ऑफ गाड गोविंद नगर मैं सभा का शुभारंभ पादरी जानसन ने की! एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने आए हुए लोगों को एसोसिएशन के बारे में बताते हुए कहा कि एसोसिएशन पूरे प्रदेश के कई शहरों में जैसे कानपुर उन्नाव आगरा इलाहाबाद बरेली इत्यादि में स्टेशन की शाखाएं मसीह समाज के लिए प्रदेश के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं बीते 10 वर्षों से किए गए पूरे प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक गाड़ियों के बारे में बताया गया वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ! जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पादरी जानसन डी0एस, प्रदेश उपाध्यक्ष पादरी अनिल गिलबर्ट पादरी संजय आलमीन, प्रदेश महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह, प्रदेश सह सचिव पादरी प्रदीप राव पादरी ए0बी 0सिंह, सलाहकार पादरी राजू ऑल विन, कादरी राजकुमार मसीह पादरी पारसनाथ, संरक्षक पादरी अजीत एंनसन पादरी सैमुअल सिंह,पादरी जी0एस0गिल वर्ल्ड आर के नायर संगठन सचिव पादरी रविंद्र सिंह पाजी अजय दयाल पादरी मोहन, पादरी रवि कुमार पादरी प्रदीप मारविन, प्रचार पादरी इंद्र कुमार कुमार दास पादरी साजू इलियास, राकेश मसीह, पादरी सैमुअल सिंह, पादरी सैमुअल जॉन, कार्यकारिणी पादरी आशीष परिहार, पादरी मनोज जोजफ राज स्वामी हनन्या, पादरी सैमुअल कुमार पादरी जगराम सिंह आदि लोग चुने गए।
पास्टर्स एसो0 की आमसभा व चुनाव संपन्न