नगर काग्रेस कमेटी ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया


 

कानपुर,कॉग्रेस कमेटी ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोद किया। महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ा चौराहा स्थित राम आसरे पार्क के समीप मानव श्रृंखला बनायी।

सारे देश मे नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे छात्रों पर सरकार के इशारे पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर आन्दोलन को दबाने का कुत्सित प्रयास किया गया ।सरकार के दमनकारी रवैये का विरोध करते हुए कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री

उक्त कार्यक्रम में अपना विरोध दर्ज कराते हुए भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रकाश जायसवाल ने कहा देश की मूल समस्याओ से ध्यान हटाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा यह बिल लाया गया और विरोध के हर स्वर को दबाने के लिए पुलिस को आगे करते हुए दमनकारी रवैये को अपनाया गया है। इस रवैये की भर्त्सना करते हुए कहा पुलिस ने जिस प्रकार लाठियां चलाई हैं उसने जलियांवाला बाग याद दिला दिया । सरकार के इशारे पर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई हैं। अब इस देश मे अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है , देश में तानाशाही के चलते लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है । काँग्रेस कार्यकर्ता इस प्रकार के किसी भी जुल्म के खिलाफ डट कर खड़ा है।

मानव श्रृंखला में प्रमुख रूप से शंकरदत्त मिश्रा , निजामुद्दीन खान, इक़बाल अहमद , चंद्रमणि मिश्रा, इखलाक अहमद डेविड , महेन्द्र त्रिपाठी, राज कुमार शुक्ला, सतीश दीक्षित, बृजेश त्रिपाठी,के के तिवारी , नदीम सिद्दीकी, कमल शुक्ल बेबी,अमनदीप सिंह,मदन मोहन शुक्ला, सैमुअल सिंह लकी, मोहम्मद रफीक,विकास अवस्थी, मोहम्मद तौहीद ,अभिनव तिवारी,पुनीत राज शर्मा , नौशाद आलम, किरण गुप्ता , स्नेहलता लाल, नाजरीन एडवोकेट, लल्लन अवस्थी, राज कुमार कुशवाहा , डाक्टर आलम, हसीब आज़ाद , रवि तिवारी, संजय शाह, ब्रज मोहन शुक्ला, विमल कश्यक , विश्वनाथ जायसवाल, विजय त्रिपाठी,आदि लोग रहे।