नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस में सिविल डिफेंस वार्डेन हुए सम्मानित




कानपुर । नागरिक सुरक्षा कोर ने शुक्रवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। फूलबाग स्थित नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में अपर जिलाधिकारी (नगर) विवेक श्रीवास्तव ने स्थापना दिवस की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) ने लगातार बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। सभी वार्डेनों की अपने जिम्मेदारियों के प्रति कार्यशैली सराहनीय है। 
जनहित से जुड़े प्रकरणों में वार्डेन हर समय अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा तैनात डिप्टी चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा व सुरेंद्र कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसको लेकर एडीएम सिटी ने कहा कि जो नागरिक कार्य कर रहे हैं उनका उचित रुप से नाम दिया जाए। उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाए, ताकि उनका मनोबल और बढ़ सके। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन दिनेश कटियार सहित प्रखंड के समस्त वार्डन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।