कानपुर । 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर मण्डल प्रशासन व जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां युद्धस्तर पर चालू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे व जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत देव तिवारी व नगर आयुक्त समेत आला अधिकारियों ने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रही पीएम आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं आलाधिकरियो ने सीएसए में बने सेफ हाउस और हेलीपेड का भी जायजा लिया और सभी कार्यो को युद्ध स्तर पर करने के लिए निर्देशित किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएसए में नमामि गंगे परियोजना के सम्बंध में कॉउंसिल बैठक भी करेंगे। मंडलायुक्त ने भ्रमण के दौरान आला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर सूरत में सीएसए को साफ सुथरा और इस पर रंगाई पुताई का कार्य सुनिश्चित कराएं साथ ही एलईडी लाइटों से प्रांगण को सजाया जाए सभी कार्य तय समय से पूरे हो जाएं।
मंडलायुक्त जिलाधिकारी एसएसपी ने पीएम आगमन की तैयारियों का जायजा लिया