कानपुर नगर, राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बाबा डा0 भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर भावभीनी
श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रान्तीय प्रवक्ता सुरेश गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब द्वारा 31 जनवरी 1920 को साप्ताहिक अखबार मूकनायक शुरू किया गया और उन्होने 1924 में बाबा साहब ने दबे, कुचले समाज को बराबरी का दर्जा दिलाने के वास्ते संघर्ष प्रारम्भ किया। कहा अगस्त 1936 में स्वतंत्र लेबर पार्टी की स्थापना की। भारत के आजाद होने पर डा0 अम्बेडकर को संविधान रचना का कार्य सौंपा गया। उनके द्वारा कई पुस्तके भी लिखी गयी। वह वर्ण व्यवस्था और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ हिन्दू समाज में संघर्ष करते रहे। 1956 में उन्होने बौद्ध धर्म स्वीकार किया और बौद्ध धर्म ही अधिक लोक तांत्रिक, नौतिक एवं समतावादी है बताया। 6 दिसम्बर 1956 को उन्होने इस संसार को छोड दिया। कहा उनके महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में यह दिन देखा जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मो0 उस्मान ने तथा संचालन सत्येन्द्र खन्ना ने किया।
इस अवसर पर मो0 नसीम, दीप कुमार गुप्ता, रिजवान अली, अश्विनी त्रिवेदी, शिवराम समुद्रे, कैलाश, संतोश, राहुल कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, अशोक गुडिया आदि उपस्थित रहे।