कोहरे के कारण हुआ हादसा, कई वाहन भिडे


कानपुर नगर, सर्दी बढने के साथ ही वातावरण में कोहरा व धुंध भी बढने लगी है, जिससे वाहन चालको को विशेषकर उन वाहनो के चालको को जो बडे वाहन चलाते है तथा रात्रि में चलते है उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पडता है। कोहरे के कारण हाईवे पर लगातार हादसे होते रहते है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह धना कोहरा होने के कारण अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुंभी गांव के पास बने पेट्रोल पंप के सामने एक बडा हादसा हो गया। कानपुर-इटावा हाईवे के आगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर एक ट्रेलर खडा था। धुंध के कारण उससे कई वाहन कटरा गऐ। ऐसे में एक ट्रक चालक को गंभीर चोटे पहुंची है तथा कई अन्य वाहन चालक भी घायल हो गये है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई की के्रन व पेट्रोलिंग टीम के साथ रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया तथा घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के दौरान लगभग एक घंटा आगरा लेन पर जाम की स्थिति बनी रही तथा वाहन रेंगते नजर आये। 
जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर में कुछ खराबी आ गयी थी, जिसके कारण वह अकबरपुर के कुंभी पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार की सुबह हाइवे पर ही खडा था। वहीं कोहरा होने के कारण ज्यादा साफ भी नही दिख रहा था। बताया जाता है कि कुछ बडे वाहन कतारबद्ध होकर चल रहे थे जिसमें डाक पार्सल ट्रक चालक ने जब अचानक ट्रेलर को देखा तो ब्रेक लगा दिया पर ट्रक जब तब ट्रेलर से जा भिडा। इसके साथ ही उसके पीछे चल रहा ट्रक भी ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ क्षणों में पीछे से आ रहा एक और वाहन लोडर भी टकरा गया और उसका चालक भी घायल हो गया। वहीं हाईवे पर ही औरया की ओर जाने वाले मार्ग पर एक काले रंग की कार उस जगह से कुछ ही पहले खडी थी? जहां ट्रको के हादसे हुए। कोहरे के कारण यहां पर भी पीछे से आ रही एक डिजायर कार ने खडी कार पर टक्कर मार दी। हादसे में चीख पुकार मच गयी। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और सहायता करने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। ट्रक में फंसे चालक को निकालने के लिए पुलिस द्वारा हाईवे प्रशासन टीम को मौके पर बुलाया गया। क्रेन की मदद से वाहनो को हटाया गया और फंसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।