अलीगढ | स्वतंत्रता सेनानी, किसानो के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की 117 वीं जयंती राष्ट्रीय लोकदल ने वरुणालय में मनाई | रालोद कार्यकर्ताओं ने किसान मसीहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और हवन किया | रालोद नेताओं ने किसान दिवस पर भाजपा पर जमकर हमला बोला |
रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चौ चरण सिंह किसानो, गरीबो, वंचितों और अल्पसंख्यकों के सच्चे हिमायती थे | उन्होंने कहा कि चौ चरण सिंह के नाम पर भाजपा ने किसानो से वोट लिया लेकिन वायदे के अनुसार किसान मसीहा के नाम से किसान आयोग आजतक नहीं बनाया | उन्होंने का कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए और देश में भाईचारा कायम रखने के लिए किसान मसीहा के विचार आज भी प्रासंगिक हैं |
रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी और पूर्व विधायक भगवती प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार में किसान त्राहि त्राहि कर रहे हैं लेकिन सरकार मुद्दों से भटकाने में लगी है | उन्होंने कहा कि भाजपा को चौ चरण सिंह की नीतियां पड़नी चाहिए | उन्होंने किसानो और युवाओं से पूर्व पीएम के विचारों को बढ़ाने का आव्हान किया |
रालोद के महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान, ओमपाल सूर्यवंशी, संजीव चौधरी, हरचरण सिंह ने भी अपने विचार रखे |
इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद, रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट, अनीस खान, संजीव चौधरी, फूल सिंह धनगर, ओमपाल सूर्यवंशी, चौ हम्बीर सिंह, मास्टर केवल सिंह, तीर्थराज मालान, प्रताप प्रधान, रॉबिन चौधरी, राधेश्याम, डॉ हरचरण सिंह, अब्दुल्लाह शेरवानी, ऋषि चौधरी, डॉ इरफ़ान, बिलाल, अरबाज खान, सूरज सिंह, लल्ला बाबू, आदि उपस्थित रहे |
किसानो, गरीबों और अल्पसंख्यकों के सच्चे हिमायती थे चौ चरण सिंह