किसान मजदूर मोर्चा ने डीएम को 13 सूत्रीय मागों का ज्ञापन सौंपकर उठाई आवाज


===== धरने को सम्बोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल===== 


फतेहपुर। किसान मजदूर मोर्चा राजनैतिक संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल की अगुवायी में धरना प्रदर्शन कर जुलूस के रूप में कार्यकर्ता कलेक्टेªट पहुचे। जहा 13 सूत्रीय मागो का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपकर समस्याओ के निस्तारण की मांग की।  
सोमवार को नहर कालोनी के प्रागण में किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के अगुवायी में किया गया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुचे जहा डीएम को 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर निस्तारण किये जाने की मांग किया। जिलाधिकारी संजीव सिंह को सौंपे गये ज्ञापन में मांग किया कि साठ वर्ष के उपरांत किसान मजदूर को पाँच हजार रुपये मासिक पेंशन व दस लाख तक का निशुल्क चिकित्सा बीमा, किसानों के बेटे-बेटियों को निशुल्क मेडिकल इंजीनियरिंग समेत सभी शिक्षा व आठ लाख तक का बीमा ब्याज मुफ्त फसली ऋण दिया जाये साथ ही कृषि यंत्र खरीदने पर किसानों को ब्याज रहित ऋण दिया जाए, आवारा पशुओं की रोकथाम, किसानों के बच्चों को लघु व कुटीर उद्योग लगाने के लिये पचास लाख से एक करोड़ रुपये का ऋण दस वर्षों के लिये निशुल्क दिए जाने, जनपद में बन रहे मेडिकल कालेज के रिक्त पदों एएनएम, जीएनएम, वार्ड ब्वाय समेत अन्य पदों पर जिले के युवाओं को नियुक्ति दिए जाने समेत अन्य मांगे शामिल रही। इस मौके पर सन्तोष पटेल, जंग बहादुर कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह, गीता सचान आदि मौजूद रहे।