कब्रिस्तान में डम्प की जा रही गन्दगी पर राईन समाज ने जताया एतराज 

- अध्यक्ष समेत ईओ को ज्ञापन सौंपकर साफ-सफाई करवाने की मांग



=========== अध्यक्ष प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते सोसाइटी के पदाधिकारी ===========


फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब बेलदरइया स्थित राईनी कब्रिस्तान में डम्प की जा रही गन्दगी पर उत्तर प्रदेश राईन समाज सोसाइटी ने एतराज जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष समेत ईओ को ज्ञापन सौंपकर साफ-सफाई करवाने की मांग की है। सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल मजीद का कहना रहा कि यदि कूड़ा करकट न उठाया गया तो समाज आन्दोलन के लिए विवश हो जायेंगे। 
उत्तर प्रदेश राईन समाज सोसाइटी के नगर अध्यक्ष अब्दुल मजीद राईन की अगुवई में बड़ी संख्या में राईन समाज के लोग नगर पालिका परिषद पहुंचे। जहां अध्यक्ष नजाकत खातून व अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर के पक्का तालाब बेलदरइया स्थित राईन कब्रिस्तान में कूड़ा व गोबर डम्प किया जा रहा है। कब्रिस्तान के अंदर कब्रों पर जानवर बांध दिये जाते हैं। जो कब्रों पर मलमूत्र करते हैं। इससे कब्रिस्तान में दफन राईन समाज के मरहूमों का अपमान हो रहा है। मरहूमों के परिजनों द्वारा त्योहारों के मौके पर साफ-सफाई की जाती है। इसके बाद भी कब्रिस्तान को गन्दगी से निजात नहीं मिल पा रही है। संगठन के नगर अध्यक्ष अब्दुल मजीद व मो0 सिद्दीक राईन ने कहा कि कब्रिस्तान में फैलायी जा रही गन्दगी व जानवर बांधने से लोगों को न रोका गया तो संगठन के नेतृत्व में समाज आन्दोलन के लिए विवश हो जायेगा। समाज के लोगों ने अध्यक्ष व ईओ से मांग किया कि कब्रिस्तान में डम्प किये जाने वाले कूड़ा व गोबर को साफ कराते हुए इस पर रोक लगवायी जाये। इस मौके पर मो0 इमरान राईन, अब्दुल रईस राईन, सैफ राईन, नफीस अहमद राईन सहित बड़ी संख्या में राईन समाज के लोग मौजूद रहे।