कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर किसानों के हक में उठाई आवाज
कानपुर । किसानों की समस्याओं को देखते हुए बुधवार को कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया और किसानों के हक में आवाज उठाई। कांग्रेसियों का कहना था कि भाजपा सरकार की नीतियों से किसान पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है और सरकार किसान की आय दोगुना करने का सपना दिखा रही है। इस दौरान कांग्रेसियों ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। 

कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर बुधवार को नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय तिलक हाल से लेकर कलेक्ट्रेट तक किसानों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि कानपुर जनपद में किसान खाद पानी बिजली की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान है। इसके साथ ही सिंचाई के साधन पर्याप्त उपलब्ध न होने के साथ-साथ सूखे की समस्या से ग्रस्त है। वहीं ज्ञापन देने आए कांग्रेस नगर अध्यक्ष का कहना है कि गन्ने का समर्थन मूल्य चार सौ पचास रुपये किया जाये। इसके साथ ही किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान भी कराया जाये। शहर अध्यक्ष ने कहा कि बन्द पड़ी चीनी मीलों को चालू न कराए जाने से किसानों की स्थिति दयनीय हो रही है। 
भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार जिस तरह अच्छे दिन का लॉलीपाप दिया था उसी तरह किसानों को भी आय दोगुनी करने का सपना दिखा रही है। जबकि हकीकत में किसान की स्थिति और दयनीय होती जा रही है। केन्द्र सरकार की जो भी योजनाएं किसानों के लिए है उन सभी योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। यह आरोप कांग्रेस सरकार के आंकड़ों के आधार पर ही लगा रही है।
उन्होंने किसानों को जो दो हजार रुपया हर चार माह  में किसानों को दिया जा रहा है उसके आंकड़े बताते हैं कि हर किस्त पर किसानों की संख्या कम होती जा रही है। तो वहीं पराली जैसी गंभीर समस्याओं का निस्तारण न करवाने व माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर किसानों की पराली खरीदने की मांगों को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही साथ उनका यह भी कहना है कि यदि ऐसा न हुआ तो किसानों के हित के लिए कांग्रेसी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। इस दौरान शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, कमल शुक्ला बेबी, सुरेश अग्रहरि, सतीश गुप्ता आदि मौजूद रहें।