जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों को किए टोपी मोजा वितरण


कानपुर नगर। नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा विश्व भारती विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सरसैया घाट मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला में आयोजित किया गया कार्यक्रम में ठंड से बचाने के लिए सभी बच्चों को टोपी मोजा स्वल्पाहार दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला सुनील बजाज ने सभी बच्चों को टोपी पहनाकर वह मोजा पहनाकर बच्चों को स्वल्पाहार दिया और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन प्रकाश डाला बच्चों से अटल जी के जन्मदिन की तिथि पहुंची सभी बच्चों ने 25 दिसंबर बताया एक 6 वर्ष के बच्चों को इस प्रश्नोत्तरी में सम्मानित भी किया गया। सुनील बजाज ने कहां की अटल जी जीवन वह प्रधानमंत्री रहते गरीबों की सेवा करते रहें वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को पूरा करते रहे जिसको आज माननीय मोदी जी गरीबों की सेवा करके आगे बढ़ा रहे हैं नमामि गंगे प्रकल्प वह विश्व भारती विकास संस्थान ने अटल जी के जन्मदिन के अवसर पर गरीब बच्चों को ठंड से बचाने के लिए टोपी मौजा पहनाकर पूर्ण का काम किया है आइए हम सब भी गरीब बच्चों की सेवा करें कार्यक्रम के संयोजक अनस उस्मानी युवा नेता भाजपा ने बताया कि 30 बालिकाओं व 20 बालकों को मोजा टोपी प्रदान की गई। मुख्य रूप से उपस्थित कार्यक्रम संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी, इरात्रिपाठी, संदीप मिश्रा, मधु अवस्थी, संजीव गुप्ता, संजय शुक्ला, अरविंद त्रिपाठी, सुषमा दीक्षित, संदीप बाजपेयी, अतुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।