हर कोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया












 



कानपुर।  शनिवार को हर कोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह 2019 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की। जहां उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान दीक्षांत समारोह में आए हुए छात्र छात्राओं को मेडल और उपाधि देकर सम्मानित भी किया गया। गवर्नर ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं से कहा कि समाज, परिवार, देश ,प्रदेश में वही व्यक्ति निष्ठा पूर्ण कार्य कर सकता है जिसको बचपन में अच्छे गुण दिए गए हो उन्होंने युवा पीढ़ी से खास तौर पर कहा कि समाज में संपूर्ण विकास करने के लिए समाज के कमजोर लोगों के उत्थान के प्रति कार्य करना होगा जिसके लिए देश के विकास के लिए अंतिम व्यक्ति तक प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचना ही चाहिए। खुशी के जीवन जीने के लिए अपने सभी जीवन मूल्यों को अपनाना होगा और भारतीय मूल तत्वों को जानने एवं जीवन में उतारना होगा तभी आप और आपका परिवार सुखी रह सकेगा ।उन्होंने कहा कि छात्रावास में वातावरण हमेशा अच्छा होना चाहिए शिक्षकों को छात्रों के प्रति स्नेह पूर्ण व्यवहार के साथ शिक्षा का ज्ञान देना चाहिए जिससे विद्यार्थी को सही ज्ञान मिल सके वहीं उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के अलावा किसी शोध, लेखन ,पेंटिंग, स्पोर्ट , संगीत आदि में भी रुचि लेता है और कालेज का नाम रोशन करता है तो उन्हें भी दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाए ऐसे आठ से 10 नागरिकों को चिन्हित कर दीक्षांत समारोह में सम्मान दिलाया जाए जिससे यहां के विद्यार्थी उस क्षेत्र में जाए तो उनको नई प्रेरणा मिल सके। प्राथमिक विद्यालय के छोटे बच्चों को शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें जिससे वह कोई भी गलत रास्ता ना अपना सके आजकल बढ़ते आधुनिकता के चलते बच्चे भी मोबाइल का प्रयोग ज्यादा करने लगे हैं जिसकी वजह से कहीं ना कहीं उनकी पढ़ाई में भी कमी आती है यह चिंता का विषय है खासतौर पर घर के गार्जियंस को इस मामले में दखलअंदाजी देनी पड़ेगी कि उन्हें इन मोबाइल और गैजेट्स से बच्चो को दूर रखना होगा तभी बच्चों की आदत दूर होगी और उनका शिक्षा की तरफ रुझान बढ़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार काफी धनराशि व्यय कर रही है हमारा दायित्व है कि हम अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर जीवन का निर्वहन करें वही बाल विवाह पर उन्होंने कहा कि समाज में बाल विवाह अपराध है यह कहीं भी नहीं होना चाहिए दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त कर देना होगा। अंत में उन्होंने हॉल में आए हुए छात्र-छात्राओं को भविष्य की शुभकामना देते हुए बधाई दी जिसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं।