गंगा के निरीक्षण में पीएम  का पैर फिसला






कानपुर । कानपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम लगा हुआ था। जिसमे प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को  नेशनल  काउंसलिंग की बैठक में  की अध्यक्षता करनी थी जिसको लेकर प्रधानमंत्री का विमान अपने तय समय पर चकेरी स्टेशन पहुंचा ,जहा उनके स्वागत के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहले से ही मौजूद थे। और जैसे ही प्रधानमंत्री अपने विषेश विमान से उतरे तो सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ,मंत्री निलिमा काटियार,मंत्री कमल रानी वरुण ,महापौर प्रमिला पांडेय ,के  साथ कई विधायक मौजूद थे। उसके बाद वहां से पीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ हैलीकाप्टर से बैठकर सीएसए पर बने हैलीपैड में पहुंचे जहा पहले से ही मौजूद नेताओ और विधायकों ने अपने दोनों नेताओं का स्वागत किया और फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में लगी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा में मलयार्पण कर वहां से सीएसए में लगी नमामिगंगे परियोजना की प्रदर्शनी में पहुंचे जहां उनके साथ मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे जहा दोनों नेताओ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसके बाद पीएम सीएसए में होने वाली नेशनल काउंसलिंग की बैठक में भाग लिया। वहां पीएम करीब एक घंटे तक सीएसए में रुके ,जिसके बाद उनकी  फ्लीट सीएसए से निकलकर अटल घाट के लिए रवाना हुई,वही पीएम जैसे ही अटल घाट  पहुंचे तो वहा पर पहले से मौजूद अन्य नेताओ और अधिकारियो ने उनका स्वागत किया जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी गंगा में मौजूद मोटर बोट में बैठकर सीसामऊ नाला और गंगा का भी निरिक्षण किया।

इस दौरान गंगा में उनकी बोट के आगे पीछे 14 अन्य बोट भी चल रही थी जिसमे सुरक्षा कर्मी तैनात थे इस दौरान जल पुलिस और वायु सेना आसमान से निगरानी कर रही थी प्रधानमंत्री करीब आधा घंटा वहां पर रुके और फिर वापस अटल घाट पहुंचे और वापस सीएसए की ओर रवाना होने के लिए जैसे ही सीढ़ियों पर चढ़ ही रहे थे कि उनका पैर फिसल गया तभी साथ में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आनन् फानन में उन्हें उठाया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएसए की ओर सड़क मार्ग दवारा रवाना हो गए। वही सीएसए में मौजूद हैलीकाप्टर से चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन पहुंचे जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।