कानपुर। 17 एनसीसी यूपी गर्ल्स बटालियन के निर्देश पर एसएन सेन बालिका इण्टर कालेज की कैडेट द्वारा मालरोड स्थित एसएन सेन बालिका इंटर कालेज के सामने राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर एवं स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत मालरोड से गुजरने वाले राहगीरों से कैडेटों ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि आप अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखे कूड़ा डेस्ट बिन में ही डाले स्वच्छता के काम में सभी को अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए प्रधानाचार्य प्रभा पाठक ने बताया स्वच्छता में प्रतेयक कैडेट को लीडर का रोल अदा करना होगा लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने बताया जब हमारा आस पास का वातावरण साफ होगा तभी हम स्वास्थ्य होंगे जब हम स्वास्थ्य होंगे तो हमारे काम करने की क्षमता वृद्धि होगी तभी हमारा देश प्रगति की ओर बढ़ेगा। इस अवसर पर प्रधनाचार्या प्रभा पाठक कर्नल एस के गुप्ता आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला अर्चना चौहान देविना खन्ना जे सी आई प्रतिभा यादव नीतू गौड़ ने कैडेटों का उत्शाहवर्द्धन किया।
एनसीसी कैडेटों ने मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस