एमीम ने एसडीएम को सौपा चार सूत्रीय ज्ञापन, काला दिवस मनाने का लिया संकल्प


उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते एमीम जिलाध्यक्ष इशरत खान। 

गुरसहायगंज (कन्नौज)। शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में एमीम जिलाघ्यक्ष ने राष्ट्रपति को संबोधित उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला को सौपे ज्ञापन में कहा है कि बाबरी मस्जिद की शहादत में जो आरोपी हैं उन पर चल रहे आपराधिक मुकदमों का त्वरित निस्तारण फास्ट ट्रैक कोर्ट स्पेशल कोर्ट के माध्यम से कराया जाए। 
बाबरी मस्जिद की शहादत में सम्मिलित लोग जमानत पर बाहर रहकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी जमानत रद्द की जाए। क्योंकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी 6 दिसंबर 1992 की घटना को गलत माना है। जो संगठन बाबरी मस्जिद के विध्वंस में शामिल है, आरएसएस, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी, शिवसेना, हिंदू महासभा आदि संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाये कि ऐसे भारत का निर्माण न हो सके जिससे व्यक्ति विशेष को सदैव अपने अधिकारों के हनन होने की आशंका बनी रहे। इस दौरान जिला महासचिव मोहम्मद हाशिम, संगठन मंत्री आफताब आलम, जिला प्रवक्ता वाशिम ओवैसी, सभासद सिराजुल इस्लाम, अकबर खान, उपाध्यक्ष जावेद, विजय कुमार, चांद मुन्ना, मोहम्मद सलीम मोहम्मद, जफर अरशद, अब्दुल वाहिद, नाजिम, सलमान कादरी, सलमान, हैदर अली, मोहम्मद रियाज पठान, अजमल खान, संजीव आदि मौजूद रहे।