एड्स की जानकारी ही उसका बचाव है 

कानपुर । जिला रेडक्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा कानपुर एडविल्स प्रा लि में वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर एड्स व टीबी से बचाव हेतु एक जागरूकता शिविर का शुभारम्भ  मनोज गुप्ता मैनेजिंग डारेक्टर ने किया इस अवसर पर मैनेजर मृदुलेन्द्र सिंह ने रेडरिवन लगाया लखन शुक्ला मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस द्वारा एड्स व टीबी की जानकारी दी गई। मनोज गुप्ता ने बताया एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। लखन शुक्ला मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस ने बताया एचआईवी एक प्रकार के जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है। जिसे मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानि एचआईवी के नाम से जाना जाता है। इस रोग में जानलेवा इंफेक्शन व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) पर हमला करता है। एचआईवी के लक्षण- बुखार, पसीना आना, ठंड लगना थकान,भूख कम लगना वजन घटाना, उल्टी आना, गले में खराश रहना, दस्त होना,खांसी होना, सांस लेने में समस्‍या, शरीर पर चकत्ते होना एड्स के कारण असुरक्षित यौन संबंध बनाने से संक्रमित खून चढ़ने से एचआईवी पॉजिटिव महिला से उसके होने वाले बच्चे को इस्तेमाल की हुई संक्रमित सुई को दूसरी बार इस्तेमाल करने से एचआईवी फैलता है। इस अवसर पर जीएम मनोज शर्मा एजीएम राजीव श्रीवास्तव मृदुलेन्द्र सिंह अभिषेक मिश्रा प्रवेश तिवारी राजीव जैन अजय आनंद  योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।