डॉ नीरज कुमार सिंह बने एचबीटीयू के पहले कुलसचिव
-शासन ने शनिवार को जारी किए आदेश, सेएसजेएमयू के कुलानुशासक के पद पर थे कार्यरत


कानपुर । हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय का शनिवार को प्रथम दीक्षांत समारोह की उपलब्धि के साथ ही उसे तीन साल के लिए कुलसचिव भी मिल गया। शासन ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कार्यरत कुलानुशासक डॉ नीरज कुमार सिंह को नियुक्त के आदेश जारी किए है। 
शासन ने शनिवार देर शाम सेएसजेएमयू के कुलानुशासक डॉ नीरज कुमार सिंह को एचबीटीयू कानपुर का कुलसचिव नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि अभी तक एचबीटीयू संस्थान में कोई भी स्थाई तौर पर कुलसचिव के पद पर नहीं तैनात रहा। सभी बतौर कार्यवाहक कुलसचिव के तौर पर तैनात रहें। 
मौजूदा समय में इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) में कार्यवाहक रजिस्टार (कुलसचिव) का कार्यभार प्रो. मनोज शुक्ला की देखरेख में किया जा रहा था। वह शासन द्वारा नियुक्त नहीं थे। लेकिन डॉ नीरज पहले ऐसे रजिस्टार होंगे जिनकी नियुक्ति शासन के द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि नई जिम्मेदारियों का वह पूरी निष्टा के साथ निर्वाहन करेंगे। डॉ नीरज अपने कार्यों के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में हमेशा चर्चाओं में रहे हैं।