चौ. चरण सिंह का जन्मदिवस 'किसान सम्मान दिवस' के रूप में मनाया गया

कानपुर देहात/23 दिसम्बर 2019- देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चै0 चरण सिंह का जन्म दिवस विकास भवन के गांधी सभागार में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। किसान सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि मा0 जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, विधायक प्रतिनिधि सदर बउवा पाण्डेय, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला उद्यान अधिकार आदि अधिकारियों ने देश के पूर्व प्रधानमन्त्री व किसान नेता ने चै0 चरण सिंह के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। जनपद के 82 किसानों को क्राप कटिंग के परिणाम स्वरूप प्रथम पुरस्कार के रूप में 7 हजार, द्वितीय में 5 हजार की धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र व शाल भेट कर किसानों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को जिले स्तर पर 32 जिसमें कृषि विभाग, पशुपालन, मत्स्य व उद्यान विभाग के 8-8 कृषक इसी कडी में ब्लाक स्तर पर 2 हजार रूपये की धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से 20 कृषि विभाग के, 10 अग्रणीय कृषि विभाग, 10 पशुपालन विभाग व 10 उद्यान विभाग के कुल 50 सभी विकास खण्डों के किसानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चै0 चरण सिंह का सम्र्पूण जीवन किसानों की खुशहाली व देश के विकास के लिए रहा। देश का विकास समृद्धि के लिए ग्राम व किसान का विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी जमीन की जांच अवश्य करवाएं क्योंकि इससे मृदा की स्वस्थ्यता का पता चलेगा जिससे समय रहते उसका उपचार किया जा सके तथा फसल की पैदावार बढ़ाई जा सके। आर्गेनिक खेती (जैविक खेती) के प्रयोग से पैदावार निश्चित बढ़ती है। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने फसलों का बीमा अवश्य कराये जिससे कि अगर किसी आपदा से फसल नष्ट होती है तो उसका नुकसान भरा जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के लिए अनेक योजनायें चलाकर लाभाविंत कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार किसानों की 2022 तक दोगुनी आय बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब किसान भी अपने मन मस्ष्तिक में कृषि के प्रति पूरी लगन से कृषि करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आवारा जानवरों की समस्या के तहत जनपद में गौ संरक्षण केन्द्र संचालित है तथा कुछ जगहों पर अभी शीघ्र ही कान्हा गौ संरक्षण केन्द्र चालू हो जायेगे तथा जो किसानों की समस्या आवारा जानवरों से होती है उससे निजात मिलेगी। वहीं किसानों ने यूरिया खाद में हो रहे कालाबाजारी की जानकारी जिलाधिकारी को दी जिस पर उन्होंने उप निदेशक कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि तीन दिन के अन्दर खाद्य दुकानों का चेकिंग करे तथा जो कालाबाजारी करते पाया जाये उसे जेल भेजे। वहीं उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत जो दंगे हो रहे है अभी अपने जनपद में कही इस प्रकार की घटना नही हुई है हम सब एक नागरिकता व एकता की भाव से रहते है तथा इस प्रकार की घटना आगे न हो तथा आपस में मिलजुल कर रहे। वहीं जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि अपने सब्जी वाली फसलों में ऐसी दवा का छिडकाव न करे जिससे कि उसे खाने से अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो।
उक्त किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर, विधायक प्रतिनिधि अकबरपुर रनियां बउवा पाण्डेय आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधियों व किसान नेता ने किसान सम्मान वर्ष 2019-20 हेतु फरीफ 2019 के क्राप कटिंग परिणाम में चयनित पंजीकृत किसान स्नेहलता विकास खण्ड रसूलाबाद  क्षेत्र के ग्राम नारखुर्द को धान की अच्छी फसल होने पर शाल, माला व प्रसशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अकबरपुर विकास खण्ड के ग्राम पुत्तीपुरवा के निवासी मुलायम सिंह को भी धान की फसल में, झींझक विकास खण्ड के ग्राम नासरखेडा के राजेन्द्र सिंह को उर्द की फसल में, अमरौधा के ग्राम कथरी के चन्द्र सिंह को उर्द की फसल में प्रशस्ति पत्र व माला व शाल भेंट किया गया। इसी प्रकार रबी की फसल में अमरौधा विकाखण्ड के ग्राम बहेडी के राकेश बाबू को गेंहू की फसल में, मैथा के ग्राम बकसपुरवा निवासी लोकेश प्रताप सिंह को गेंहू, डेरापुर के ग्राम सिठमरा के विकासबाबू व झींझक ब्लाक के ग्राम घ्वौली के जगदीश चन्द्र को राई की फसल में पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा दुध व उन उत्पदकता में गीता देवी, सुरेश सिंह, धीरज सिंह, गंभीर सिंह, भिसम्बर दयाल, देवी प्रसाद, फगुनी, राम भरोसे को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा स्वामी सचिदानन्द व आदिल को अमरूद में, चांदबाबू व चमेली देवी को टमाटर में, फल सिंह व गुलाब सिंह को प्याज में, लालाराम व जय सिंह को फूल गोभी में सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मत्स्य विभाग द्वारा अनिल कुमार व विनोद कुमार, प्रमोद कुमार को मत्स्य उत्पादन में, अयूब खा व रजनीश कुमार, सिद्धार्थ कुमार सिंह, कल्लू को मत्स्य बीज उत्पादन में पुरस्कृत किया गया।  
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि चै0 चरण सिंह द्वारा बताये गये रास्ते पर चलना जरूरी है ताकि किसान व समाज उन्नति की ओर अग्रसित रहे तथा पूर्व प्रधानमंत्री चै0 चरण सिंह धरती से जुड़े किसान नेता थे। किसानो की समस्याओ को जोर शोर से रखते थे। कहा कि हाईब्रिड बीजों का प्रयोग करना उत्पादकता बढ़ाने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को किसान सम्मान समारोह के माध्यम से प्रधाानमंत्री फसल बीमा योजना चल रही है जो कि किसानों के हित वाली एक योजना है जिसमें जनपद के सभी कृषक फसल बीमा योजना हेतु रजिस्टेªशन करा ले। उन्होंने कहा कि चै0 चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर सच्चे रूप से श्रृद्धान्जलि तभी है, जब सरकारी योजनाओ का लाभ किसानो तक पहुॅचे तथा किसान अपनी उपज बढ़ाये, तथा देश व समाज का विकास करे।
उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने किसानो से कहा कि किसान सम्मान समारोह में वैज्ञानिको के द्वारा बतायी गई जानकारी को किसान आत्मसात कर आगे बढ़े तथा शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जाने तथा उसका लाभ ले। वहीं कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बउवा पाण्डेय, किसान यूनियन के रसीद आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला मत्स्य अधिकारी आदि अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक अरविन्द कुमार यादव, आदि अधिकारीगण व वैज्ञानिक तथा किसान सम्मान समारोह में किसान बाबूलाल निषाद, ब्रिजेश कुमार, राम शिवबरन, ज्ञानसिंह कुशवाहा, रघुवीर, रामशंकर कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह आदि सहित सैकड़ों कृषक मौजूद रहे।