बेगुनाह नही जाएंगे जेल,प्रकरण की हो रही है मजिस्ट्रियल जाँच:डीएम

 

कानपुर, कानपुर नगर के खुश्गवार माहौल को खराब करने मे सबसे बड़ी भूमिका सीएए/एनआरसी की रही जिसकी चपेट मे देश प्रदेश के साथ कानपुर को भी अपनी चपेट मे ले लिया जिसमें तीन बेगुनाहों की मौत हो गयी मृतक परिवार को 25-25 लाख रु0की आर्थिक सहायता देने व हिंसा की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत से मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल काजी ए शहर व ग्रुप के अध्यक्ष की अगुवाई में मिला व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।काजी ए शहर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पूरे देश में सीएए/एनसीआर को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है जिसमें हमारा प्रदेश भी जल रहा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी गणेश शंकर विद्यार्थी मौलाना हसरत मोहानी की नगरी कानपुर मे भी सीएए/एनसीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन मे तीन बेगुनाहों की जान चली गयी। जिसमे अमन के दुश्मनों व क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रही क्षेत्रीय पुलिस की लापरवाही पर जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सूझबूझ की वज़ह से हिंसा की आग को कानपुर मे फैलने से रोकने मे अहम भूमिका अदा की जो सराहनीय रही।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मृतकों के परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है परिवारों का पालन-पोषण करने मे योगदान देने वाला उनका सहारा इस दुनियां से चला गया मृतक परिवारों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय है दुख के इस समय कानपुर की आवाम भी मृतक परिवार के साथ है, उनकों आर्थिक सहायता देने की मांग कर रही है। हिंसा के नाम पर किसी बेगुनाह को बेवजह परेशान न किया जाए क्षेत्रीय पुलिस डर की भावना को खत्म करने की रणनीति बनाए न की डर की भावना पैदा करने के कार्यों को अंजाम देने की रणनीति अब जब कानपुर नगर का माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है उसमें पुलिस की बेगुनाहों पर हो रही कार्यवाही से हालात फिर से खराब हो सकते है। प्रतिनिधि मंडल ने इसी से सम्बंधित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने पूरी बातो को ध्यानपूर्वक सुना व कहा कि कानपुर बवाल की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये जिसमें जाँच अधिकारी एडीएम फाइनेंस को नियुक्त किया है कोई  बेगुनाह नही जाएगा जेल व ज्ञापन को आज ही मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया।प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन मे काजी ए शहर मौलाना आलम रज़ा खाँ नूरी, इखलाक अहमद डेविड, कारी अब्दुल मुत्तलिब, हाफिभज़ मोहम्मद कफील हुसैन, महबूब आलम खान, इस्लाम खाँ आज़ाद, मुफ्ती साकिब अदीब, इस्लाम चिश्ती, मुफ्ती रफी निज़ामी, तहसीन रज़ा, हाफिज़ अबरार अहमद, हाफिज़ गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद तौफीक, फाज़िल चिश्ती, हाफिज मुशीर अहमद, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद रहे।