कानपुर। श्री विनायक शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रबंधक खुशबू मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राओं का डांस कंपटीशन का आयोजन आगामी 9 जनवरी 2020 को लाजपत भवन में होगा। जिसमें बॉलीवुड के मशहूर टीवी कलाकार तुषार शेट्टी अलंकार गेस्ट हाउस से प्रातः 10:00 से 2:00 बजे दिन तक छात्र छात्राओं को डांस हेतु प्रशिक्षण देंगे। इस संबंध में श्री विनायक शिक्षा संस्थान किदवई नगर में कार्यक्रम सफल बनाने हेतु एक बैठक कर वार्ता हुई है। जानकारी संस्था के प्रबंधक खुशबू मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में दी जो कि वाली टीवी शो में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। आगामी 9 जनवरी 2020 को आएंगे 10:00 से 2:00 बजे तक अलंकार गेस्ट हाउस किदवई नगर में डांस कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। शाम 7:00 बजे से लाजपत भवन में छात्राओं का डांस कंपटीशन सेमीफाइनल में होगा। डांस कंपटीशन के ऑडिशन शुरू हो गए हैं। 29 दिसंबर को हवेली गार्डन में होगा। फाइनल आगामी 9 जनवरी 2020 को लाजपत भवन में होगा। बैठक में मुख्य रूप से खुशबू मिश्रा, विशाल निलेश पांडेय, विशाल सचान ,हामिद हुसैन आदि लोग थे।
9 जनवरी को होगा डांस कंपटीशन का आयोजन