कानपुर, कुल हिंद जमितुल आवाम के तत्वधान में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कानपुर विजय विश्वास पंत से मिला ज्ञात हो कि इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण पर्व ग्यारहवीं शरीफ 9 दिसंबर दिन सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जो विश्व प्रसिद्ध इस्लाम धर्म के महान सूफी संत शेख अब्दुल कादरी जिलानी (बड़े पीर साहब) याद में मनाया जाता है इस दिन शहर में अलग अलग इलाकों से जुलूस निकाले जाते हैं जिनको जुलूसए गौसिया कहा जाता है जो मुख्य जुलूस इस प्रकार है मस्जिद दीन मोहम्मद सौदागर फैथफुल गंज, कर्नलगंज लकड़ मंडी, से एक बड़ा जुलूस उठता है रावतपुर बड़ा जुलूस, जूही लाल कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी बेनाझाबर, सुजातगंज, मच्छर या ,कल्याणपुर रामादेवी चिश्ती नगर, आदि इलाकों से जुलूस निकाले जाते हैं जुलूस के तयशुदा रास्तों की हालत बहुत खराब है जगह-जगह गड्ढे हैं कुछ जगहों पर पानी भराव मैनुअल के ढक्कन नहीं लगे हैं जिसको लेकर कुल हिंद जमितुल आवाम के लोग शहर काजी कानपुर के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मीटिंग कर समस्याएं बताई जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल आदेश पारित करके सभी पुरुषों के रूटों का निरीक्षण करने का आदेश दीया साथी कहां की कि जुलूस से समय रहते पूर्व सभी रूटों की मरम्मत सफाई मार्ग प्रकाश आदि की व्यवस्था करा दी जाए गी जिससे जुलूस निकालने में आसानी हो मीटिंग में इन सभी इलाकों से निकलने वाले जुलूसओ के सदर जनरल सेक्रेटरी मौजूद रहे मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा नूरी महबूब आलम खान मुफ्ती हनीफ बरकाती कारी अब्दुल मुततलिब अखलाक अहमद डेविड इस्लाम खान आजाद मोहम्मद शारिक हाफिज कफील हुसैन डॉ निसार मौलाना जियाउर रहमान मुफ्ती साकिब अदीब इमरान पठान एडवोकेट इमरान अंसारी इब्राहिम बरकाती नफीस बरकाती रईस वारसी इस्लाम खान चिश्ती इरफान बरकाती इश्तियाक अहमद मौलाना शाहनवाज कनौजिया आदि प्रमुख थे।
9 दिसंबर को उठने वाले जुलूस ए गौसिया के संबंध में डीएम से मिले शहर काजी