उन्नाव । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कामेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर 19 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि दिनांक 5, 6 व 7 दिसंबर को सभी चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल कर्मचारी अपने चिकित्सालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर चिकित्सा व्यवस्था को संपादित करेंगे ।आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु आवश्यक दवाएं, उपकरण एवं एंबुलेंस सेवा 108 की व्यवस्था सभी अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित करें ।इन दिवसों में किसी भी चिकित्सक व पैरामेडिकल कर्मचारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इन दिवसो में जिलाधिकारी के द्वारा किसी भी चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कराया जा सकता है ,जो भी चिकित्सक या पैरामेडिकल कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं मिलते है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि 5 से 7 दिसंबर तक अलर्ट दिवस के रूप में घोषित किया गया है ।सभी अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिलाधिकारी के कंट्रोल नंबर 0 515 2820 707 पर तुरंत सूचित करेंगे।
5 से 7 दिसंबर तक अलर्ट दिवस