कानपुर, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परेड स्थित रजनी ग्राउंड में हुसैनी पार्टीशन का 40 वां हुसैन दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा! कानपुर प्रेस क्लब में डॉक्टर जुल्फिकार अली रिजवी की अध्यक्षता में वार्ता का आयोजन किया गया!मुख्य अतिथि के रूप में हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद असगरी, हजरत मोहम्मद उबैदुल्लाह आज़मी मोहम्मद असलम रिजवी मौलाना अलमदार अब्बास दिल्ली से अहमद रजा हैदर, मौलाना शमशेर अली मुख्तार फ्रांस यासूब अब्बास प्रवक्ता मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अलावा मुख्य अतिथि मौलाना जामीन एवं दो शायर भी उपस्थित होंगे! हुसैनी फेडरेशन के चेयरमैन हाजी कबीर जैदी अध्यक्ष, इसरार हुसैन जैदी प्रवक्ता हाजी मुंसिफ अली रिजवी उपाध्यक्ष मुशीर अहमद आब्दी डॉक्टर जुल्फिकार अली रिजवी ने बताया कि 10 दिवस समारोह का आयोजन हजरत इमाम हुसैन की विलादत तथा महान कुर्बानियों के संदर्भ में उनके जीवन पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जा रहा है 1380 वर्ष पहले पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद स0अ0 के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में इराक का शासक यजीद कि इस्लाम और मानव विरोधी ताकतों के खिलाफ अपने 72 के छोटे से लश्कर के द्वारा यजीद की लाखों फौजियों का मुकाबल करते हुए असत्य का सर कुचलने हुए अपनी और अपने 71 साथियों की अजीब कुर्बानी अल्लाह की बारगाह में पेश की थी फिर सत्य की जीत हुई। वार्ता के दौरान विधवाओं को सिलाई मशीन, गरीबों को कंबल वितरण किए जाएंगे बोर्ड में हाईस्कूल और इंटर की 6 छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय नगद पुरस्कार एवं सम्मानित किया जाएगा।
22 दिसंबर को हुसैनी फेडरेशन का 46 वां हुसैन दिवस का आयोजन