यातायात नियमों का पालन कर जीवन को करें सुरक्षित- रमेश

- यातायात माह नवम्बर का एसपी ने किया शुभारम्भ 
- शहर के विभिन्न मार्गों में घूमी जागरूकता रैली 
फतेहपुर। शासन के निर्देशन में शुक्रवार को यातायात माह नवम्बर की शुरूआत कर दी गयी। आईटीआई ग्राउण्ड से पुलिस अधीक्षक रमेश ने यातायात माह का विधिवत शुभारम्भ किया। तत्पश्चात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। रास्ते भर रैली में शामिल बच्चे व लोग जोशीले नारे लगाते हुए जीआईसी स्कूल पहुंचे। जहां रैली का समापन किया गया। 
वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ हुआ। पुलिस अधीक्षक रमेश ने यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए कहा कि जीवन बड़ा अनमोल है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से ही मार्ग दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होने कहा कि शासन मार्ग दुर्घटनाओं के प्रति बेहद गम्भीर है। इसलिए प्रत्येक वर्ष यातायात माह मनाया जाता है। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा सावधानी बरतें। दो पहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर ही चलें। मार्गों पर पैदल चलने वाले राहगीर भी यातायात नियमों का पालन करें। रोड क्रास करते समय दांई एवं बांई ओर अवश्य देखें। अचानक रोड पार न करें। उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही आप स्वयं व दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं। रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने शिरकत की। इसके अलावा व्यापार मण्डल, स्वयंसेवी संगठन व समाजसेवी भी मौजूद रहे। रैली आईटीआई रोड से निकलकर वर्मा चैराहा, ज्वालागंज, बाकरगंज होते हुए जीआईसी स्कूल पहुंचकर समाप्त हुयी। समापन अवसर पर रैली को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि यातायात नियमों की जानकारी स्वयं भी लें और इसकी जानकारी अपने परिजनों के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी दें। यातायात उपनिरीक्षक आशीष सिंह ने कहा कि माह भर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। वाहनों के कागजात पूर्ण रखें। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलायें। इस मौके पर यातायात प्रभारी/सीओ आनन्द प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी अशोक तपस्वी, भारती गांधी, व्यापार मण्डल के संस्थाक जिलाध्यक्ष किशन मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।