विद्यालयों में बनाएं पोषण वाटिका, आंगनबाड़ी केंद्रों में करें अभिभावक-शिक्षक संवाद -जिलाधिकारी 
कानपुर । जिले में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन खरीद ली जाये, इसके लिए राज्य वित्त, 14वें वित्त का खरीद में प्रयोग करें। सभी कुपोषित बच्चों की सूची बनाते हुए सभी बच्चों के परिवार को बीपीएल राशन कार्ड अवश्य बनवा दिया जाये। यह याद रखें कि कुपोषित बच्चों का वजन कराते हुए सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण बराबर कराते रहें। उनके परिजनों को जागरूक करें कि बच्चे का ख्याल रखें और उन्हें पोषण त्वत केला, गुड़, चना, अमरूद, पपीता आदि उनके घर में उपलब्ध आदि उन्हें अवश्य दिया जाये। यह निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कुपोषण विभाग की बैठक करते हुए कही। 

उन्होंने उपस्थित अफसरों से कहा कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में जो प्राथमिक विद्यालयों में संचालित है और इनके प्रांगण में जगह है वहां पोषण वाटिका बनाया जाये, जिनमें पोषण तत्वों वाली सब्जियां उगाई जाये। साथ ही यह सूची दें कि कहां-कहां वाटिका बन गई है और कहां नही बनाई जा सकी। समस्त विद्यालयों में पोषण वाटिका अवश्य बनाई जाये। एक-एक बच्चों के कुपोषण के विषय में गहनता से उनके लाल श्रेणी से पीली श्रेणी में किस कारण से नहीं जा पा रहे हैं, के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाए। जनपद के समस्त कुपोषित बच्चों का अभियान चलाकर जांच कराई जाये और उनका गुणवत्तापूर्ण इलाज कराया जाये। स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने वाले बच्चों की जांच कब हुई, रजिस्टर में उसका अंकल भी अवश्य कराया जाये। यह निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में समस्त कुपोषण बच्चों को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही कि जाये, इसके लिए परिजनों को उनको पोषण तत्व दिये जाने के विषय में जागरूक किया जाये, उन्होंने समस्त बच्चों का परीक्षण अवश्य कराये जाने के निर्देश दिये तथा समस्त एमओआईसी यह अवश्य सुनिश्चित कराये। 
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों के परिजनों का बीपीएल कार्ड अवश्य बनवा दिया जाये तथा समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में जो प्राथमिक विद्यालयों में संचालित है और विद्यालयों में जगह है वहा पोषण वाटिका अवश्य बनाई जाये ।प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर कुपोषित बच्चों की पीटीएम कराई जाये कि उनका बच्चा कैसे प्रोग्रेश कर रहा है सभी जनपद के समस्त आंगनवाड़ी में पीटीएम अवश्य आयोजित हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों के ग्रोथ कार्ड लाल श्रेणी, पीली श्रेणी तथा हरि श्रेणी की फीडिंग अवश्य करा दी जाये। बैठक में ज्वांइन मजिस्ट्रेट आईएएस साई तेजा, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।