उन्नाव में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा जी की 102वीं जयंती मनाई गई




उन्नाव। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा जी की 102वीं जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर देश के स्वाधीनता आंदोलन व उसके बाद उनके द्वारा 1966 से 1984 तक जब वह देश की प्रधानमंत्री थी उनके द्वारा किये गये जनहित में ऐतिहासिक कार्याें को याद करते हुए उनके मार्ग पर चलने का व्रत लिया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि इन्दिरा जी का व्यक्तित्व बहुत महान था वे एक धर्म निरपेक्ष समाजवादी मूल्यों की राजनीति करने वाली महिला नेत्री थी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य गौतम दीक्षित ने कहा कि इन्दिरा जी का सारा जीवन दलितों शोषितोें के उत्थान के लिए समर्पित रहा। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जावेद कमाल ने कहा कि इन्दिरा जी अल्पसंख्यकोें शोषितों की मसीहा थीं। शुक्लागंज के युवा कांग्रेसी नेता व सभासद योगेश मिश्रा ने इन्दिरा जी को महान देशभक्त व समाज सुधारक की संज्ञा दी। पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसनगंज के अध्यक्ष मनेश्वर एडवोकेट ने इन्दिरा जी को दलितों का सच्चा हमदर्द बताया। उन्होनें कहा कि गरीब दलितों को अपने प्रधान मंत्रित्व काल में 1980 में पांच-पांच बीघा निःशुल्क भूमि का पट्टा देकर दलितों के उद्धार के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होनें कहा कि इन्दिरा जी दलितों व सच्ची हमदर्द है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री रामनरेश सिंह ने कहा कि इन्दिरा जी ने हमेशा जातिवादी व सम्प्रदायवादी ताकतों के खिलाफ मोर्चा लिया। उन्होनें कहा कि सम्प्रदायवाद से लड़ते हुए उन्होनें अपने जीवन की कुर्बानी दी लेकिन राष्ट्र को विखंडित नहीं होने दिया। इन्दिरा जी भारत की महान आत्मा थीं। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह ने कहा कि इन्दिरा जी ने अपने कार्यकाल में प्रीवी पर्स व बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा फ्री बोरिंग स्कीम लागू कर किसानों के हित के लिए एतिहासिक कार्य किया जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित है। कांगे्रसी नेता चन्दन लाल त्रिपाठी ने कहा कि इन्दिरा जी का व्यकित्व बहुत महान था। पूर्व कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश छुन्ना ने कहा कि इन्दिरा जी ने कभी जातिवादी व सम्प्रदायवादी ताकतों से समझौता नहीं किया तथा अपने प्रधान मंत्रित्व काल में बांग्लादेश का नव निर्माण कराकर विश्व की राजनीति में भारत का परचम लहराया। कांग्रेसी नेता यतीन्द्र सिंह ने कहा कि इन्दिरा जी पिछडों की सच्ची हमदर्द थी। विशारद जी के पौत्र व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनुराग सिंह ने कहा कि इन्दिरा जी सदैव युवाओं तथा मजदूरों व किसानों के हितों के लिए संघर्षरत रहीं। प्रान्तीय कांग्रेस कमेटी के नेता प्रदीप सिंह राठौर बउवा ने कहा कि इन्दिरा जी का व्यक्तित्व बहुत महान था वे समाज के दलितों शोषितों तथा महिलाओं के हितों के लिए उन्होनें जीवन भर संघर्ष किया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता मुखिया विमलेश प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह राठौर बउवा, शिववंश श्रीवास्तव, कार्यालय सविच हरी आदि ने इन्दिरा जी को याद किया।