सीओडी पुल पर डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, चालक की मौत तीन घायल

कानपुर । कैंट थानाक्षेत्र में सीओडी पुल पर धुंध के चलते शनिवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार चालक की दबकर मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल भिजवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। 
जानकारी के अनुसार स्वरुप नगर निवासी अभिषेक चतुर्वेदी (30) अपने दोस्त आकाश द्विवेदी (29) निवासी उन्नाव, आशीष पांडेय (30) निवासी शास्त्री नगर व अर्पित शुक्ला (29) निवासी फजलगंज के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने शहर आए थे। देर रात अभिषेक कार से सभी को लेकर सेन्ट्रल स्टेशन कैंट साइड से होकर लालबंगला के लिए निकले और जीटी रोड पहुंचे। कार जैसे ही सीओडी पुल से गुजर रही थी तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार कई बार पलटती हुए सड़क पर घिसटती हुई चली गई और उसे चला रहा अभिषेक निकलकर पहियों के नीचे दब गया। कार के नीचे दबकर अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों दोस्त घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी को निकालते हुए हैलट अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि घायलों ने पूछताछ में बताया कि धुंध में तेज रफ्तार हुंडई क्रेटा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार चला रहे दोस्त अभिषेक की मौत हो गई।