समाजवादियों ने लगाया निशुल्क नेत्र शिविर 

कानपुर,24 नवम्बर।आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में बाबूपुरवा स्थित स्कूल में प्रदूषण की वजह से आंखों में हो रही समस्याओं की जांच और अन्य शिकायतों की जांच के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन सपा प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित हो चुका है। कानपुर की हवा में खतरनाक केमिकल हैं। हवा एसिड की तरह ज़हरीली हो चुकी है।धुआं,धूल,कण से आंखों में कई तरह की समस्याओं की शिकायत लगातार आ रही हैं।जनता का धन शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में बर्बाद किया जा रहा है जबकी सरकार को कानपुर में प्रदूषण व डेंगू की रोकथाम के लिए सरकारी खजाने का इस्तेमाल करना चाहिए।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अखिलेश सरकार में अब दिन इस तरह के शिविर सरकार द्वारा लगवाए जाते थे।अस्पतालों में।मुफ्त इलाज होता था।छावनी से सपा के पूर्व प्रत्याशी मो हसन रूमी ने कहा की मण्डल से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी इस समस्या के प्रति गंभीर ही नहीं हैं।इसलिए समाजवादी ही जनता के लाभ के किये निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर रहे हैं ताकि जनता को प्रदूषण व अन्य कारणों से हो रही आंखों की बीमारियों के बारे में जानकारी दी जा सके। शिविर संयोजक  शब्बीर अंसारी ने कहा की शिविर का बाबूपुरवा,ट्रांसपोर्ट नगर व किदवई नगर के सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया है।680 लोगों की जांच हुई।प्रदूषण की वजह से आंखों में 350 लोगों की समस्या हुई है जिनके लिए दवा बताई गई है।शासन प्रशासन प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे के लिए ज़रा भी चिंतित नहीं है। अभिमन्यु गुप्ता, मो हसन रोमी, शब्बीर अंसारी,एहतिशाम अंसारी,मो मोहसिन सिद्दीकी, शाहनवाज़ अंसारी,परवेज आलम,वसीम रज़ा के अलावा जीतेंद्र जायसवाल, हरप्रीत सिंह बब्बर, हरिओम शर्मा,दविंदर सिंह आदि मौजूद थे।