सड़कों पर बने अवैध कट को कराये बन्द: एडीएम


दुर्घटना हेतु टोल फ्री नम्बर 1033 इमरेन्सी एम्बुलेस का अधिक से अधिक करें प्रचार प्रसार: एडीएम  


कानपुर देहात 27 नवम्बर 2019
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडको पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्र में हाईवे पर अवैध कट को बंद कराये तथा जहां कहीं सडकों में गढ्ढे हो गये है उन्हें सबंधित विभाग को सूचित कर सही कराये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने टोल प्लाजा अधिकारी को निर्देश दिये कि हर वाहन में रिफ्लैक्टर टैप अवश्य लगाये तथा इमरजेंसी लेन अवश्य चालू रहे तथा एम्बुलेस लाइन में ऐसा बोर्ड लगाये जिसे दूर से भी दिखे। एडीएम ने एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिये कि टोल फ्री नम्बर 1033 इमरेन्सी एम्बुलेस का बोर्ड, होर्डिंग, समाचार पत्रों आदि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जिससे कि लोगों को पता चले कि अगर कही दुर्घटना हो तो 1033 एबुलेंस का प्रयोग कर सुविधा ले सके। उन्होंने कहा कि अगर कही सडक में किसी का एक्सीडेट हो जाता है उसे कोई भी व्यक्ति अस्पताल में भर्ती कराता है तो उसे पुलिस द्वारा कोई पूछताछ नही किया जायेगा और न ही उसे परेशान किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि यातायात नियमों का कडाई से पालन कराया जाये। अपर जिलाधिकारी नेे सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजमार्गो के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा किये जाने को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। मार्ग दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस सेवा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही टैªक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर/रेडियम टेप लगाये जाने की कार्यवाही में तेजी लाये, तेज रफ्तार/खतरनाक ढ़ंग से वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये, भोगनीपुर ओवर ब्रिज के नीचे, रनियां क्षेत्र के, सिकन्दरा क्षेत्र में रोड पर वाहनों का अतिक्रमण को हटवाये जाने की कार्यवाही करे इसके अलावा रोड पर जो वाहन खडा करे उन वाहनों का चालान करें। बोर्ड डिवाइडर चिन्ह व यातायात संकेतक, स्पीड कम, आगे मोड है, स्तर तरह के यातायात संकेत आदि तत्काल लगाये। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
 इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सदर अर्पित कपूर, एसडीएम दीपाली कौशिक, रामशिरोमणि, एआरटीओ प्रथम उमाशंकर व पीटीओ आनन्द राय, सूचना विभाग से सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।