सब धर्मों का सम्मान ,भारत को बनाता है महान ...ज्योति बाबा

 

 

कानपुर,सब धर्मों का सम्मान भारत को बनाता है महान उपरोक्त बात  नेहरु युवा केंद्र फतेहपुर के तत्वधान में बलराम श्री कृष्ण इंटर कॉलेज चीतीसापुर विकास मैं पड़ोस युवा सांसद के अवसर पर कौमी एकता सप्ताह के तहत अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक योग गुरु ज्योति बाबा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं , बाबा श्री ने आगे कहा देश की एकता अखंडता को और मजबूत बनाए रखने के लिए देश प्रेम की सोच लेकर समाज में व्याप्त नशा, कुपोषण ,प्लास्टिक, प्रदूषण, बाल बंधुआ मजदूरी ,महिला हिंसा ,शोषण ,अत्याचार की कुरीतियों को मिटाने हेतु एकजुट कदमताल करना ही होगा, तभी हम भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा कर सकते हैं ज्योति बाबा से युवाओं ने कुरीति मुक्त समाज बनाने के लिए कैसे कार्य करें, इसके लिए बाबा श्री ने युवाओं से कई प्रायोगिक अनुभव शेयर करते हुए बताया कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जा सकती है। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश यादव ने ज्योति बाबा श्री का सम्मान करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास व गुणवत्ता परक शिक्षा के आधार पर हम देशभक्त नागरिक बनाने का संकल्प लेते हैं जिससे युवा राष्ट्रीय भावना से कार्य व शांति एवं सद्भाव से ओतप्रोत होकर कौमी एकता में बाधक विचारधारा को बाहर निकाल सके l अंत में उपस्थित सभी युवाओं को जोरदार कौमी एकता के नारे लगाने के बाद ज्योति बाबा ने कौमी एकता की महाशपथ भी दिलाई l जिला युवा समन्वयक संदीप कुमार मिश्र ने सभी युवाओं को जीवन को बेहतर बनाने हेतु उत्कृष्ट मार्गदर्शन किया l प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार शुक्ला, सुशील कुमार बाजपेई ,सुशीला मौर्य  ,शैल त्रिपाठी गुलाबी गैंग, नौशाद आलम ,राम प्रकाश आदि प्रमुख रहे ।