साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यान: डीएम


==== जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं को ले जाने व लाने हेतु वाहन को हरी झण्डी दिखा किया रवाना ====


कानपुर देहात 27 नवम्बर 2019
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर नगर पंचायत द्वारा आवारा पशुओं को गौशालाओं में ले जाने व लाने हेतु कैटल कैचर मशीन को अकबरपुर नगर पंचायत प्रागढ़ से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया तथा अकबरपुर नगर पंचायत के विकास कार्यो की समीक्षा की।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि नगर पंचायत में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये कही भी गन्दगी नही रहे। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार,  ईओ, नगर पंचायत अध्यक्ष आदि को निर्देश दिये कि वे नगर पंचायत के वार्डो की गलियों में निरीक्षण करे तथा जहां गन्दगी पायी जाये उसे साफ सुथरा कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्लास्टिक व पालीथीन पर विशेष ध्यान देकर इन पर रोक लगाये। उन्होंने कहा कि अकबरपुर ओवर ब्रिज से 100 मीटर तक के चारो ओर विशेष ध्यान देकर विकास कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि अकबरपुर नगर पंचायत माती मुख्यालय के पास होने के बावजूद यहां शहर जैसा नही लगता है तथा अकबरपुर नगर पंचायत को एक अच्छा शहर की तरह बनाना है जिसमें सभी की सहभागिता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहा की जनता को अच्छा काम होने पर जरूर फायदा मिले। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, ईओ देवहूती पाण्डेय, अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पति बबलू कटियार व सभासदगण आदि उपस्थित रहे।